'ज़िंदगी की महक' शो के अभिनेता सिद्धार्थ सिपानी गर्लफ्रेंड अनीशा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए ऐसे निभाई शादी की रस्में. शादी के बाद सिद्धार्थ हनीमून के लिए इस ख़ास जगह जा रहे हैं…
कोरोना काल में कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज़ शादी के बंधन में बंधे हैं और इनमें अब एक नाम और जुड़ गया है 'ज़िंदगी की महक' शो के अभिनेता सिद्धार्थ सिपानी का. सिद्धार्थ सिपानी 15 जुलाई को अपनी तीन साल की प्रेमिका अनीशा के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं. अपनी शादी को लेकर सिद्धार्थ ने कहा, "मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, क्योंकि मैं अपने प्यार से शादी कर रहा हूं. हमारा संगीत फंक्शन 14 जुलाई और शादी 15 जुलाई को हो रही है." अपनी गर्लफ्रेंड अनीशा, जो अब उनकी वाइफ है, के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा, "अनीशा कोलकाता से है, और हम तीन साल पहले बैंकॉक में मिले थे. मैं वहां छुट्टियां मनाने गया था और अनीशा भी वहां छुट्टियां मना रही थी. हमारे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और हमें प्यार हो गया."
बता दें कि दुल्हन यानी अनीशा और उनका परिवार शादी के फंक्शन के लिए कोलकाता से दिल्ली आए हुए हैं. अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ सिपानी ने कहा, “अनीशा और मैंने दिल्ली में अपनी शादी की खरीदारी की है. खरीदारी के लिए दिल्ली बेहतरीन जगह है."
कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिद्धार्थ और अनीशा की शादी में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हुए हैं. शादी के मेहमानों के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा, “कोविड नियमों के अनुसार हमने सिर्फ 50 लोगों को आमंत्रित किया है. इस समय यही सही है और ऐसा करने में हमें कोई परेशानी नहीं है."
बता दें कि सिद्धार्थ सिपानी और अनीशा शादी के बाद गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं. शादी के बाद फिलहाल इस कपल ने गोवा में मिनी हनीमून प्लान किया है. अपने हनीमून के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा, “19 जुलाई को हम पांच दिनों के लिए गोवा जाएंगे, और जब भी चीजें बेहतर होंगी, हमने प्रॉपर हनीमून के लिए तुर्की जाने की प्लानिंग की है. फ़िलहाल हम वर्तमान खुशियों का आनंद ले रहे हैं. हमें एक ही ज़िंदगी मिलती है इसलिए हम इसे भरपूर जी लेना चाहते हैं.