जीनत अमान (Zeenat Aman) ने जब से सोशल मीडिया पर एंट्री की है, वो मॉडर्न रिलेशनशिप और मॉडर्न लाइफ प्रॉब्लम्स पर खुलकर बोलती हैं और उनकी बातें यंग जनरेशन को इतनी पसंद आती हैं कि वो सोशल मीडिया पर यंग पॉपुलेशन के बीच काफी हैं. लेकिन कुछ दिनों पहले जीनत ने लिव इन रिलेशनशिप (Zeenat Aman on live in relationship) पर कुछ ऐसी बात बोल दी थी जो कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. इन सबके बीच ज़ीनत ने सोशल मीडिया से ब्रेक (Zeenat Aman takes break from social media) ले लिया है और पोस्ट शेयर करके इसकी वजह भी बताई है.
जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर (Zeenat Aman shares post on social media) किया है और एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर अचानक से इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने की वजह बताई है. जीनत से इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है और बताया है कि ये फोटो उनके बेटे ने कार की विंडो से क्लिक की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैंने बिना किसी प्लानिंग के सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया. स्पेशली इसलिए क्योंकि मैं अपने अकाउंट पर अपनी ही फोटो देखकर थक गई थी. जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, आज की दुनिया उस समय से कितनी अलग है यह 70 के दशक में मैंने जो कुछ भी देखा था, उससे बिल्कुल अलग है. मैं इस बात से रोमांचित हूं कि इंटरनेट और खास तौर पर सोशल मीडिया ने समाज को कितना बदला है."
जीनत अमान ने आगे लिखा, "बेशक इसके फायदे और नुकसान दोनों ही हैं. कुछ हद तक, सोशल मीडिया ने फेमस होने के तरीके को डेमोक्रेटिक बना दिया है. आज कुछ टैलेंटेड लोग स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर अपना करियर बना सकते हैं, जो उस समय पॉसिबल नहीं होता था. हां, ऑनलाइन बहुत शोर है, लेकिन ईमानदार टैलेंट भी है जिसे अब एक प्लेटफार्म मिल गया है."
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर होनेवाले ट्रोलिंग का जिक्र (Zeenat Aman on trolling) भी किया. उन्होंने लिखा, "मैं ऑनलाइन होने वाली ट्रोलिंग को लेकर बहुत अलर्ट रहती हूं. कुछ लोग ऑनलाइन कैसे इतनी उल्टी-सीधी बातें कह देते हैं, जो शायद सामने से कहने की कभी हिम्मत नहीं करते. मेरे हिसाब से यह बोरिंग सोसायटी की ओर इशारा करता है, जो भूल गया है कि इस दुनिया में रहने वाला हर इंसान बहुत छोटा है. छोटी-छोटी बातों के लिए लोगों को गलत ठहराना, उन्हें नीचा दिखाना और उन्हें बदनाम करना मेरी नजर में बहुत गलत है. हर किसी की राय अलग हो सकती है, लोगों को यह स्वीकार करना चाहिए."
दरअसल कुछ दिन पहले जीनत अमान (Zeenat Aman) ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "शादी करने से पहले लोगों को लिव-इन में रहने की कोशिश करनी चाहिए. मैं अपने बेटों को भी यही सलाह देती हूं. कुछ घंटों के लिए किसी के सामने अपना बेस्ट देना बहुत आसान होता है, लेकिन रोज की चीजों के बीच साथ रह पाना ही असली टेस्ट है." उनकी ये बात लोगों को अच्छी नहीं लगी थी और इसको लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.