फॉर्मर एक्ट्रेस जायरा वसीम बेशक फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टेस उतनी ही एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक महिला द्वारा नकाब पहनकर खाना खाने की फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जायरा वसीम ट्वविटर पर बेहद एक्टिव रहती है. अक्सर कोट्स और कविताएं इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर शेयर करती रहती हैं हाल जायरा ने नकाब पहनकर खाना खाने की बात को अपनी चॉइस बताया है और मुस्लिम महिलाओं को स्पोर्ट किया है.
दरअसल मामला यह है कि किसी सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में मुस्लिम महिला नकाब पहना हुआ है और खाना खाते हुए उसने अपने चेहरे से नकाब नहीं हटाया है. ट्वीटर यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ये सवाल पूछा है- क्या ये एक ह्यूमन बीइंग की चॉइस है?
फिल्मों को अलविदा कह चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इस ट्ववीट पे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. और इस ट्वीट का जवाब देते एक्ट्रेस ने लिखा- कुछ दिन पहले मैं एक शादी में गई थी. मैंने भी नकाब न उतारकर ठीक इसी तरह से खाना खाया था. नकाब पहनकर कुछ भी खाना मेरी चॉइस है. मेरे आसपास बैठे हुए लोग मुझे नज़रें गड़ा-गड़ाकर देखकर घूर रहे थे कि शायद मैं अपना नकाब हटाऊँगी, लेकिन मैंने अपना नकाब नहीं हटाया. ऐसा हम आपके लिए नहीं करते हैं. ऐसे बातों से डील करना सीखिए.
एक्ट्रेस के इस रीट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे हैं तो कुछ उन्हें खरी खोटी भी सुना रहे हैं. एक नेटिजन से एक्ट्रेस से सवाल किया है- हिज़ाब और नकाब तो सुना है पर ये निकाब क्या होता है. बता दें कि निकाब वो होता है,जिसमें महिलाएं सर से पाँव तक ढकी रहती हैं, बस आँखें ही नज़र आती है.
फॉर्मर एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 'दंगल' और 'द स्काई इज पिंक' से अपने एक्टिंग करियर की शानदार शुरुआत की थी. इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया था. लेकिन उसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से क्विट कर लिया.