पिछले कुछ समय से युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Yuvika Chaudhari And Prince Narula) को एक साथ न देखकर सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हो गए थे. उन्हें लगने लगा था कि युविका और प्रिंस के बीच कुछ अनबन चल रही है. लेकिन हाल ही में दिए अपने ताजातरीन इंटरव्यू में ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए युविका चौधरी ने कहा- प्रिंस नरुला के साथ उनकी शादी लाइफ के किस स्टेज पर कैसी चल रही है, उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं है.

आखिरकार युविका चौधरी ने हसबैंड प्रिंस नरुला के साथ तलाक की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी. ये अटकलें और कानाफूसी सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से चल रही थीं.

ई टाइम्स को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में युविका ने हसबैंड संग हुए अलगाव की अफवाहों पर बात की. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस तरह की बेबुनियाद अफवाहों से उनकी पर्सनल लाइफ बहुत प्रभावित हो रही है. उनके पति पर इन अफवाहों का बुरा असर पड़ा है.

अपने और हसबैंड प्रिंस नरुला के बारे में बात करती हुई युविका बोली- हम दोनों के लिए पैरेंट्स बनना नए सफर की शुरुआत है. मैं तो इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं करती, लेकिन मेरे हसबैंड प्रिंस बहुत ही इमोशनल है. और ऐसी अफवाहों का उन गहरा असर हुआ है. वे इस तरह की बेबुनियादी खबरों से बहुत प्रभावित हुए हैं.

कभी कभी मुझे लगता है कि इस तरह की बेबुनियादी खबरों पर हमें क्लैरिफिकेशन देने की कोई जरूरत नहीं है. एक बार मैंने कहा था कि प्रिंस बिजी है तो मेरा मतलब था कि वे अपने काम में बिजी हैं.

उसके बाद लोगों ने बातें बनानी शुरू कर दी कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं. उसकी वजह थी कि हमारे घर पर काम चल रहा है और कितनी सफाइयां देते रहेंगे हम. अब मुझे नहीं लगता है कि लोगों को कुछ भी एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है.

युविका ने ये भी कहा- लाइफ का हर पड़ाव अलग होता है. दोस्त बनने से लेकर डेटिंग तक का सफर अलग होता है. शादी होना, और अब पैरेंट्स बनना. हमने बहुत अच्छे दिन देखें हैं, और थोड़े मुश्किल दिन भी.

हम लाइफ में जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं तो ये एहसास होता है कि यह एक अपलिफ्ट वाला सफर है और यह हमें और करीब का रहा है.