Close

इन अजब-गज़ब तथ्य को जानकर हैरान रह जाएंगे आप… (You Will Be Surprised To Know These Interesting Facts)

  • क्या आप जानते हैं कि भोजन का स्वाद उसमें लाल (सलाइवा) मिलने के बाद ही आता है. 
  • आप नाक पकड़कर गुनगुना नहीं सकते, यक़ीन न हो, तो आज़माकर देखें.
  • कैलिफोर्निया के डेथ वैली में पाए जानेवाले कुछ ऐसे पत्थर हैं, जो चलते हैं. इसका प्रमाण १९१५ के अभिलेखों से मिलता है.
  • शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बहुत बड़ी होती है.
  • विश्वभर के कम से कम ८५ प्रतिशत पौधे समंदर के अंदर होते हैं.


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ये 5 अजब-ग़ज़ब बातें? ये 5 बातें आपकी ज़िंदगी से जुड़ी हैं (5 Unusual Facts That Surprise You)

  • केकड़े के खून का कोई रंग नहीं होता, पर ऑक्सीजन मिलने के बाद वो नीला हो जाता है.
  • बिल्ली अपने‌ जीवन का ६६ प्रतिशत हिस्सा सोते हुए बिताती है.
  • ऑस्ट्रेलिया अकेला ऐसा महाद्वीप है, जहां पर एक भी एक्टिव ज्वालामुखी नहीं है.
  • आज आपका जन्मदिन है, तो दुनियाभर में औसतन नौ मिलियन लोगों का भी जन्मदिन होता है. वे भी आपके साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.
  • हम सभी अपने जीवन में २५ साल सोने में बिता देते हैं.
  • घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी आराम से चल सकता है.
  • अमेज़ॉन के जंगलों में उबलते हुए पानी की नदी है, जिसका तापमान ४५ से ८५ डिग्री तक रहता है.


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं इन 13 मज़ेदार दिलचस्प तथ्य को? (13 Interesting Facts That Will Amaze You)

  • शायद आप नहीं जानते होंगे कि स्विट्ज़रलैंड का हर शख़्स सालभर में तक़रीबन दस किलो चॉकलेट खाने का 
    लुत्फ़ उठाता है यानी विश्व में सबसे अधिक चॉकलेट खाने का एंजॉयमेंट यही लोग लेते हैं.

- ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article