Close

‘आप उसे बिल्कुल छू नहीं सकते…’ जब इस हसीना के लिए संजय लीला भंसाली पर बुरी तरह से भड़के थे सलमान खान (‘You Can’t Touch Her at All…’ When Salman Khan Was Furious at Sanjay Leela Bhansali for This Beauty)

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का न सिर्फ फिल्मी करियर काफी दिलचस्प रहा है, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं है फिल्मी पर्दे पर कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने वाले सल्लू मियां का नाम रियल लाइफ में भी कई हसीनाओं से जुड़ा, बावजूद इसके वो सिंगल हैं. सलमान खान की लव स्टोरीज में सबसे ज्यादा जिक्र ऐश्वर्या राय के साथ उनकी प्रेम कहानी का किया जाता है. कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. इसी फिल्म के सेट पर वो ऐश्वर्या राय के लिए संजय लीला भंसाली पर बुरी तरह से भड़क गए थे, आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी के किस्से एक वक्त गॉसिप की गलियारों में काफी मशहूर हुआ करते थे. दोनों एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे और फैन्स भी उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखा चाहते थे, लेकिन अफसोस कि उनका रिश्ता एक दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गया. यह भी पढ़ें: क्यों नहीं हो रही है सलमान खान की शादी? पिता सलीम ने बताई ये वजह, बोले – अपनी गर्लफ्रेंड को बदलने की कोशिश करते हैं, मां जैसी खूबियां चाहते हैं (Salim Khan Reveals Why Salman Khan Has Not Gotten Married He Tries To Change His Girlfriends Into His Mother)

सलमान और ऐश्वर्या राय का रिश्ता बेहद बुरे मोड़ पर आकर खत्म हुआ था, लेकिन हमेशा दोनों ने एक-दूसरे को लेकर चुप्पी साधे रखी. हालांकि ऐश्वर्या राय ने एक बार सलमान खान को पजेसिव बॉयफ्रेंड कहा था. इसके साथ ही सलमान द्वारा ऐश्वर्या के घर पहुंचकर हंगामा करने और विवेक ओबेरॉय को धमकी देने से जुड़े किस्से ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर ऐश्वर्या और सलमान खान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. फिल्म में ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया और बताया कि किस तरह से फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान सलमान खान, संजय लीला भंसाली पर भड़क गए थे.

दरअसल, फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग ‘आंखों की गुस्ताखियां माफ हों’ की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली, ऐश्वर्या राय को डांस मूव्स समझा रहे थे. ऐश्वर्या राय को मूव्स समझाने के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस का हाथ पकड़ लिया था, जिसे देखकर वहां मौजूद सलमान खान को गुस्सा आ गया और वो संजय लीला भंसाली पर भड़क उठे.

बताया जाता है कि गुस्से में सलमान खान, संजय लीला भंसाली के पास गए और उनसे कहा कि सर आपने उसे छुआ कैसे... आप उसे बिल्कुल छू नहीं सकते. सलमान के गुस्से और संजय लीला भंसाली के साथ हुई बहस के बाद सेट पर माहौल तनावभरा हो गया था, लेकिन राहत की बात तो यह है कि इस मुद्दे को खींचा नहीं गया और जल्द ही मामला शांत हो गया. यह भी पढ़ें: फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘दिल दीवाना…’ की शूटिंग के दौरान जब भाग्यश्री को लगा था कि सलमान खान उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं (Bhagya Shree Thought Salman Khan Was Flirting With Her While Shooting Of Maine Pyar Kiya Song Dil Deewana)

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान का ऐश्वर्या के लिए जरूरत से ज्यादा प्रोटेक्टिव होना सेट के बाकी लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा हो जाता था. बताया जाता है कि इस वाकये के बाद संजय और सलमान के रिश्ते फिर से नॉर्मल हो गए थे. बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सल्लू मियां जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में एक दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है, फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी.

Share this article