Close

तुम मेरी प्रेरणा… मेरी ताक़त हो… इमोशनल नोट के साथ सोनम कपूर ने मां सुनीता को जन्मदिन विश किया, देखें ख़ूबसूरत फोटोज़ (You are my inspiration… my strength… Sonam Kapoor wishes mother Sunita on her birthday with an emotional note, See Beautiful Photos)

सोनम कपूर के लिए उनकी मां हमेशा से ही एक आदर्श, प्रेरणास्त्रोत, हमदर्द, दोस्त... सब कुछ रही हैं.

आज अपनी मां सुनीता के जन्मदिन पर उन्होंने दिल को छू लेनेवाले भावों के साथ जन्मदिन की बधाई दी.

जहां सोनम ने अपनी मां के लिए ढेर सारी प्यारी बातें और भावनाओं की अभिव्यक्ति शब्दों व फोटोज़ के ज़रिए की, वहीं पिता अनिल कपूर ने भी पत्नी की तारीफ़ों के पुल बांधें. उन्होंने भी जीभर कर पत्नी के प्रेम, समर्पण और साथ की सराहना की. इस पर छोटी बेटी रिया कहां पीछे रहनेवाली थीं, उन्होंने भी अलग अंदाज़ में ही सोनू... कहकर मीठी बातें लिखी.


अनिल कपूर के परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे से इस कदर जुड़ा है कि जन्मदिन, शादी-ब्याह, तीज-त्योहार हो या फिर कोई ख़ास मौ़के हर कोई एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार-स्नेह को जताने और बताने से नहीं चूकता.


आज अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के जन्मदिन को भी उनके परिवार-सहेलियों और क़रीबी लोगों ने लवली नोट्स, केक, पार्टी, तोहफ़ों के साथ ख़ास बना दिया. सभी ने उनके जन्मदिन पर मौज-मस्ती के साथ मिलकर गाने भी ख़ूब गाए और महफ़िल में रंग जमा दिया.

सोनम कपूर ने अपनी मां सुनीता कपूर के जन्मदिन पर उनके लिए एक भावपूर्ण पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, पूरी दुनिया में मेरी पसंदीदा महिला, मेरी मां, मेरी प्रेरणा, मेरी ताक़त, मेरी मार्गदर्शक को हैप्पी हैप्पी बर्थडे!
मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी बनने की उम्मीद करती हूं, वह आपके द्वारा मुझे सिखाए गए मूल्यों पर आधारित है. आपके कार्यों, आपकी प्यार और आपके अटूट समर्थन के माध्यम से. हमारे परिवार का दिल बनने के लिए, सबसे अविश्वसनीय रोल मॉडल और सबसे ख़ूबसूरत व्यक्ति होने के लिए धन्यवाद! मैं आपसे शब्दों से ज़्यादा प्यार करती हूं मां! आज और हर दिन, मैं आपका जश्न मनाती हूं.

अनिल कपूर ने भी क्या ख़ूब कहा- मेरी सुपर वुमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, वह सबसे अच्छी इंसान जो हर दिन को सिर्फ़ मेरे साथ रहकर रोमांचक बनाती है... चाहे अच्छा हो, बुरा हो या बदसूरत, तुम हर दिन को सार्थक बनाती हो!.. जिस दिन से मैं तुमसे मिला हूं, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो, हर उस चीज़ में मेरी साथी रही हो, जो वाकई मायने रखता है.
तुम्हारे साथ जीवन सिर्फ़ एक सफ़र नहीं है- यह प्यार, हंसी और अंतहीन यादों से भरा एक रोमांच है. तुम हमारे घर की जान हो, हर सफलता के पीछे की ताक़त हो और यही वजह है कि मैं हर दिन आभार के साथ जीता हूं. आज और हर दिन तुम्हारा जश्न मनाना है, मेरा प्यार सुनीता और हमेशा के लिए! अभी, हमेशा, तुमसे प्यार करता हूं.


छोटी बेटी रिया कपूर ने भी कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं और मां को हमेशा प्यार करती रहेंगी...
सुनीता कपूर के बर्थडे की एक से एक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए अपनों और क़रीबियों के जज़्बातों और ख़ूबसूरत लम्हों से तस्वीरों के ज़रिए रू-ब-रू होते हैं.

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/