यह भी पढ़ें: करें नई इनिंग की शुरुआत
उपेक्षा से बचें घर-परिवार या ऑफिस में किसी प्रोग्राम में अलग-थलग रहकर यह न जताएं कि आपको कुछ आता ही नहीं या वहां पर मौजूद बाकी लोग आपसे बेहतर व क़ाबिल हैं. यदि आप सबके सामने अपनी उपेक्षा करेंगे, तो बाकी लोग भी आपकी खिंचाई करने में पीछे नहीं रहेंगे. अतः अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई भी मौक़ा न गंवाएं. भरोसा करके तो देखें दूसरों पर भरोसा करके तो बहुत देख लिया आपने, क्या कभी ख़ुद पर भरोसा किया है? एक बार स्वयं पर विश्वास करके देखिए, जीवन में कभी भी निराश नहीं होंगे आप. जो ख़ुद पर भरोसा नहीं करते, लोग भी उन परविश्वास नहीं कर पाते. अतः अपनी अहमियत समझें. नकारात्मक विचारों से बनाएं दूरी ये इस तरह का जाल है, जो आपको ख़ुद से दूर कर देता है. नकारात्मक विचारों से भरा दिमाग़ आपको सफलता से कोसों दूर उठाकर फेंक देता है. दूसरों के साथ हर समय ये आपको आपके ख़िलाफ़ भड़काता है और एक दिन ऐसा आता है, जब पूरी तरह से आप पर हावी हो जाता है और आपका जीवन के प्रति लगाव ख़त्म हो जाता है. धीरे-धीरे आप ख़ुद को इस हालत में पहुंचा देते हैं, जहां से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. समय रहते ख़ुद को संभालें और जीवन को ख़ुलकर जीएं, क्योंकि जीवन अनमोल है और आप बेहद ख़ास. क्रेडिट लेना सीखें कई बार ऐसा होता है जब आप अकेले ही मुश्किलों का सामना करते हैं. ऐसे में अपनी सफलता को किसी दूसरे के नाम करने की बजाय इसका क्रेडिट ख़ुद को दें. सामने से अगर कोई आपको बधाई देता है, तो धन्यवाद कहते हुए उस पल को अपने लिए जीएं. इससे आपको साहस मिलेगा और मानसिक रूप से आप और भी मज़बूत बनेंगे. अहंकार से बचें हमेशा ख़ुद के बारे में ही सोचना अक्सर हमें अहंकारी बना देता है और आगे चलकर यही घमंड आपको डुबो देता है. अतः ख़ुद को अहमियत ज़रूर दें, मगर इस बात का भी ध्यान रखें कि आप पर अहंकार हावी न होने पाए.- श्वेता सिंह
अधिक जीने की कला के लिए यहां क्लिक करें: JEENE KI KALA
Link Copied