ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नक्श और कीर्ति का मेहंदी सेलिब्रेशन (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Mehendi Celebration Of Naksh And Kirti)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक बार फिर सिंघानिया और गोयनका परिवार में शुभ घड़ी आई है. इसकी वजह है नक्श यानी ऋषि देव और कीर्ति यानी मोहना सिंह की शादी की तैयारियां. जी हां, ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नक्श और कीर्ति की मेहंदी की रस्म निभाई जा रही है. घर में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है. आइए, हम आपको नक्श और कीर्ति की मेहंदी की रस्म की कुछ एक्सक्लूसिव पिक्चर्स दिखाते हैं.
नक्श यानी ऋषि देव सीरियल में नायरा के भाई हैं और कीर्ति यानी मोहना सिंह हैं कार्तिक की बहन. मेहंदी की रस्म मुस्लिम अटायर में हुई है, जिसमें कार्तिक और नायरा ने गाना भी गाया है. मेहंदी सेलिब्रेशन में मुशायरा भी साथ-साथ चलता है.
हालांकि नक्श और कीर्ति के मेहंदी सेलिब्रेशन में बहुत स्ट्रेस है, फिर भी यह रस्म बहुत यूनीक तरी़के से निभाई गई है. फंक्शन में सभी लोग बहुत ख़ूबसूरत नज़र आते हैं. अब हल्दी की रस्म के लिए सभी लोग अपनी कुलदेवी के मंदिर जाने की तैयारी में हैं. देंखें, आगे क्या होता है!