मेष
मेष राशि के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. भविष्य की योजना बना सकते हैं. विरोधियों से बचें. लड़ाई-झगड़ा टालें या उनसे बचें. घूमने-फिरने का अच्छा योग बन रहा है. विवाह सम्पन्न हो सकता है. मेहनत से ही लाभ मिलेगा, अन्यथा हानि हो सकती है. ख़र्चे में बढ़ोत्तरी हो सकती है, संभलकर ख़र्च करें. संतान की प्लानिंग अगस्त महीने के बाद ही करें. कार या फिर अन्य कोई वाहन मई के बाद ले सकते हैं. पढ़ाई में ध्यान देना होगा, अन्यथा असफलता हाथ लग सकती है. रिश्ते: संबंधों में सुधार होगा. मतभेद ख़त्म होंगे. सेहत: स्वास्थ्य पर ध्यान दें, अन्यथा चिंताएं बढ़ सकती हैं. खानपान का विशेष ख़्याल रखें. आर्थिक स्थिति: 7 मार्च को राहु परिवर्तन से बिज़नेस में सावधानी बरतें, वरना नुक़सान हो सकता है. मार्च में मंगल भाव में आने से धन का लाभ होगा. उपाय * भौम यंत्र स्थापित करें. * मंगल स्त्रोत का पाठ करें. * गुरुवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं.वृषभ
इस साल काफ़ी मेहनत करनी होगी. यह वर्ष संघर्षभरा है. पारिवारिक जीवन में मार्च महीने के बाद कलह उत्पन्न हो सकती है. नया व्यापार शुरू न करें, तो अच्छा है. पार्टनरशिप में परेशानी होगी. ग़लत कार्यों में रुचि ना लें, अन्यथा पछताना पड़ेगा. रिश्ते: नए रिश्ते बनेंगे, पर विवाह में सफलता मुश्किल से मिलेगी. रिश्ते टूट भी सकते हैं. सेहत: खाने-पीने में असावधानी भारी पड़ सकती है. पीठदर्द की शिकायत हो सकती है. आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी. राहु धन भाव में होने से पैसे से संबंधित चिंता रहेगी. उपाय * हनुमानजी का हवन कराएं. * मंगलवार को बूंदी चढ़ाएं. * श्रीसूक्त का पाठ करें.मिथुन
कार्यों में वृद्धि होगी. मार्च के बाद आपकी राशि में राहु शुभ नहीं है. व्यय में बढ़ोत्तरी होगी. पार्टनरशिप में परेशानी हो सकती है. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. बड़ों के देखभाल की ज़िम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है. रिश्ते: संबंधों को जोड़ने के लिए समय अनुकूल नहीं है. अतः इस साल विवाह आदि कार्य संपन्न ना करें, तो बेहतर है. सेहत: बेवजह की भागदौड़ से स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. ऐसे में नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करना बेहतर रहेगा, अन्यथा बीमारियां घेर सकती हैं. आर्थिक स्थिति: प्रमोशन के योग हैं. रुके हुए धन मार्च के बाद मिलेंगे. उपाय * राहु का जाप कराएं. * बुधवार को भैरव को चार मुखी दीया जलाएं. * विष्णु सहस्त्रनामावली का पाठ करें.कर्क
संतान संबंधी अच्छे समाचार मार्च माह के बाद मिलेंगे. पंचम गुरु चारों तरफ़ से ख़ुशियां लाएगा. भाग्य में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा या नए कारोबार का योग है. विरोधी का विरोध ख़त्म होगा. कोर्ट संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी. रिश्ते: पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. अविवाहित लोग विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. सेहत: सेहत में सुधार होगा. अधिक देर तक न सोएं. गर्म भोजन न करें. आर्थिक स्थिति: सही समय पर उचित ढंग से बनाई गई रणनीति सफलता देगी. 12 वें भाव में राहु ख़र्चे में बढ़ोत्तरी भी करेगा. उपाय * रुद्राभिषेक करें. * पूर्णिमा के दिन एक नारियल बहते पानी में प्रवाहित करें. * चार कैरेट का पुखराज रत्न धारण करें. यह भी पढ़े: 10 न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन्स बदल देंगे आपकी ज़िंदगी (Top 10 New Year Resolutions That Will Change Your Life)सिंह
यह साल कुछ नया सीखने का साल है. व्यापार में उन्नति होगी. नई नौकरी मिलेगी. संतान विदेश में सेटल हो सकती है. मार्च महीने के बाद ग़लत कार्यों से बचें. विद्यार्थी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. जून माह के बाद नए वाहन ख़रीद सकते हैं. घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. नई जगह ट्रांसफर के योग हैं. रिश्ते: यदि प्रेम संबंध में हैं, तो सचेत रहें, वरना रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं. पति-पत्नी में आपसी मनमुटाव रहेगा. सेहत: पेट संबंधी समस्या हो सकती है. तनाव से बचें, अन्यथा शारीरिक हानि हो सकती है. आर्थिक स्थिति: पूंजी निवेश करें. पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग हैं. उपाय * तांबे के लोटे से सूर्य को जल चढ़ाएं. * अमावस्या को दूध का दान करें. * पूर्व या आग्नेय दिशा में शाम को दीया जलाएं.कन्या
संतान पर पैसा अधिक ख़र्च होगा. मार्च के बाद संतान से अच्छी ख़बरें आएंगी. नया मकान ना बनाएं. वाहन धीरे चलाएंं. हानि के योग हैं. बॉस से अनबन बढ़ सकती है. मार्च महीने के बाद नौकरी में तबादला या जॉब जा सकती है. वाहन ना ख़रीदें. रिश्ते: यदि विवाह के लिए नया रिश्ता जोड़ना चाह रहे हैं, तो बात आगे बढ़ा सकते हैं. भाई-बहन में छोटी-सी बात को लेकर विवाद हो सकता है. सेहत: नौकरी में काम का दबाव लगातार बना रहने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहेंगे और सेहत प्रभावित होगी. तनाव से बचें. योग, ध्यान व प्राणायाम करें. आर्थिक स्थिति: धन की गति मध्यम होगी. लेकिन साल के मध्य में बिज़नेस में लाभ होगा. उपाय * मंगल यंत्र स्थापित करें. * पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं. * शनि चालीसा का पाठ करें.तुला
नए कार्य में रुचि जागृत होगी. नए कार्य के लिए लोन भी मिलेगा.इसके अलावा नया जॉब भी लग सकता है. प्रमोशन के योग बने हैं. कर्ज़ से मुक्ति के रास्ते मिलेंगे. पार्टनरशिप के मतभेद ख़त्म होंगे. 7 मार्च के बाद नई नौकरी मिलने की भी संभावनाएं हैं. रिश्ते: ससुरालपक्ष से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. प्रेमविवाह हो सकता है. मां की बात का अनादर न करें, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं. सेहत: ठंडी चीज़ों से बचें. सेहत में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति: धन हेतु अच्छा समय है. काफ़ी लाभ होगा. उपाय * श्रीसूक्त का पाठ करें. * शिवलिंग पर सोमवार को दही चढ़ाएं. * एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी चढ़ाएं.वृश्चिक
7 मार्च के बाद विदेश जाने के योग बनेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. किसी का बड़ा कर्ज़ आपको मुसीबत में डाल सकता है. परिवार में ख़ुशियां बढ़ेंगी. कोई नया निवेश करना चाहते हैं, तो मार्च महीने के बाद ही करें. कुल मिलाकर चौमुखी विकास के योग बन रहे हैं. रिश्ते: संबंधों में सुधार होगा. विवाह संपन्न होंगे. सेहत: सेहत अच्छी रहेगी. अधिक कामों की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर न लें, वरना बीमार पड़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति: धन काफ़ी कमाएंगे. पैतृक संपति मिलने के योग भी हैं. उपाय * सोमवार को रुद्राभिषेक करें. * मोती रत्न धारण करें. * मंगलवार को गाय को रोटी खिलाएं. यह भी पढ़े: नए साल के सेलिब्रेशन में सेफ्टी को अनदेखा न करें (Safety Tips For New Year Celebration)धनु
विद्या संबंधी यानी पढ़ाई-लिखाई में कड़ी मेहनत करें, अन्यथा निराशा हाथ लग सकती है. ख़र्चे में वृद्धि होगी. नए मकान की ख़रीद या बिक्री हो सकती है. मन अशांत रहेगा. धैर्य से कार्य करें. नौकरी में शांतिपूर्वक काम न करने पर नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. किसानों को फसल में अच्छी सफलता मिल सकती है. अक्टूबर माह तक विवाह आदि न करें. रिश्ते: पार्टनर से विवाद मार्च महीने के बाद बढ़ सकते हैं. रिश्तों को लेकर थोड़े उदार बने, वरना मनमुटाव बढ़ सकता है. सेहत: अधिक तनाव से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. बेहतर होगा कि अपने खानपान और आराम पर पूरा ध्यान दें. आर्थिक स्थिति: नया कार्य शुरू ना करें, तो बेहतर होगा. अधिक मेहनत व कम आयवाली स्थिति रहेगी. उपाय * शनि हवन कराएं. * मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में बूंदी का दान करें. * पीपल के पेड़ के नीचे चारमुखी दीपक जलाएं.मकर
नए निवेश से बचें. नए संबंध जुड़ सकते हैं. पैसों के लिए मेहनत करनी होगी. संतान अच्छा नाम कमाएगी. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. पारिवारिक कलह अप्रैल माह तक बनी रहेगी. मिले-जुले फल की प्राप्ति होगी. शत्रु की वजह से तनाव के कारण पीड़ा हो सकती है. संयम से कार्य करें. रिश्ते: नए रिश्तों से जुड़ने का योग बन रहा है यानी विवाह के लिए 7 मार्च के बाद बात बन सकती है. सेहत: घूमने-फिरने या कहीं टूर पर जाने पर खानपान का ध्यान रखें, वरना बीमार पड़ सकते हैं. आर्थिक स्थिति: मार्च माह के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, जिससे वाहन ख़रीद सकते हैं. इसके अलावा इसी साल अक्टूबर महीने के बाद मकान ख़रीदने के योग भी बन रहे हैं. उपाय * बजरंग बाण का पाठ करें. * शुक्रवार को महालक्ष्मी मंदिर में तीन दीपक जलाएं. * एकादशी में विष्णु सहस्त्रनामावली का पाठ करें.कुंभ
संतान संबंधी चिंताएं अप्रैल तक समाप्त हो जाएंगी. नए कार्य की शुरुआत होगी. वाहन व भूमि ख़रीदने के योग बन रहे हैं. मां की सेहत में भी सुधार संभव होगा. घर में ख़ुशियां बनी रहेंगी. कर्ज़ देने से बचें. कुल मिलाकर परिवार, पैसे सब के लिए शुभ समय है. रिश्ते: विवाह हो सकता है. माता-पिता से नाराज़गी रिश्तों में दूरियां लाएगी. प्यार करनेवाले रिश्ते में बंध सकते हैं, उनके विवाह के योग बन रहे हैं. सेहत: दांत दर्द की समस्या गंभीर रूप ले सकती है, वैसे सेहत अच्छी रहेगी. वज़न पर नियंत्रण रखें और नियमित एक्सरसाइज़ करते रहें. आर्थिक स्थिति: लाभ भाव में शनि काफ़ी लाभ करवाएगा. क्रिएटिव कार्य करने के अच्छे पैसे मिलेंगे. शेयर्स में काफ़ी अच्छे पैसे कमाएंगे. उपाय * संकष्टी के दिन भगवान गणपति को 11 लड्डू चढ़ाएं. * शिवलिंग को गंगाजल का अर्घ्य दें. * महालक्ष्मी अष्टम का पाठ करें.मीन
विद्यार्थियों को मार्च महीने के बाद अच्छे समाचार मिलेंगे. नए मकान की ख़रीद को अक्टूबर माह तक टाल दें. मां की सेहत पर ध्यान देना होगा. रुके कार्यों को इस साल गति प्राप्त होगी. विवाह संबंधी कार्य अगस्त महीने के बाद करें. कार्यस्थल पर धैर्य रखें, वरना नौकरी से हाथ धो सकते हैं. परिवार की चिंता से मन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. रिश्ते: लेन-देन, व्यवहार सही व्यक्ति से करें, अन्यथा रिश्तों में खटास आ सकती है. सेहत: पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति: आय अच्छी होगी. यदि कोई नया बिज़नेस करना चाह रहे हैं, तो शुरू कर सकते हैं. उपाय * राहु शांति कराएं. * काली गाय की सेवा करें और चारा दें. * संकष्टी में गणपतिजी को मोदक का भोग लगाएं. पं. राजेंद्रजी ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट [email protected] Phone: 09324317828 यह भी पढ़े: 10 स्मार्ट हेल्थ रेज़ोल्यूशन्स से नए साल में रहें हेल्दी और फिट (10 New Year Health Resolutions You Must Make To Stay Fit & Healthy)
Link Copied