‘ये हैं मोहब्बतें’ की रूही बनीं कॉलेज टॉपर, 12वीं में स्कोर किए इतने अंक ( Ye Hai Mohabbatein Actress Ruhi Cleared 12 Board)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'ये हैं मोहब्बतें' में दिव्यंका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी रूही भल्ला का रोल प्ले कर रहीं अदिति भाटिया ने इस साल शो के साथ-साथ 12th क्लास के एग्जाम दिए थे. उनका रिजल्ट आ चुका है और खास बात ये है कि वे 12th क्लास में 77.5% मार्क लाई हैं. अच्छे मार्क आने के वजह से शूटिंग सेट पर दिव्यंका ने उन्हें केक ले जाकर सरप्राइज दिया. पूरी टीम के साथ अदिति ने इस मौके को सेलिब्रेट किया.
आपको बता दें कि अदिति ने Maharashtra Board HSC 12th क्लास में 77.5% मार्क्स लाए हैं. उन्हें 620 में से 502 नंबर मिले हैं. अदिति ने सोशल मीडिया पर अपनी मार्कशीट की कॉपी भी पोस्ट की है. उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम में क़रीब 5 सब्जेक्ट्स में 70 से 80 मार्क्स स्कोर किए हैं. इन अच्छे नंबर्स की वजह से अदिति अपने कॉलेज के टॉप-5 स्टूडेंट्स में भी शुमार हो गई हैं.
ये भी पढ़ेंः अर्शी ख़ान का दावा, विकास गुप्ता ने नहीं दिए कोई पैसे