संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अमृतसर में हैं, जहां वो आदित्य धर (Aditya Dhar) की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से टाइम निकालकर बीते दिन संजय दत्त और आदित्य धर अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) पहुंचे, इस मौके पर आदित्य धर की वाइफ और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) भी साथ नजर आईं, जो अपने बेटे वेदाविद के साथ वहां पहुंची ((Yami Gautam Visits Golden Temple with Son Vedavid) थीं. तीनों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यामी गौतम और आदित्य धर की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों का अटेंशन इसलिए खींचा क्योंकि यामी पहली बार बेटे वेदाविद के साथ स्पॉट हुईं. जी हां वो बेटे को सीने से चिपकाए गोल्डन टेंपल पहुंची थीं, जहां उन्होंने पति आदित्य और बेटे के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका और बेटे के लिए प्रार्थना (Yami Gautam Offers Prayers At Gurudwara) की. इस मौके पर उनके साथ संजय दत्त भी मौजूद थे. हालांकि कपल ने खुद गोल्डन टेंपल से सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर नहीं शेयर की है. लेकिन उन्होंने वहां पर फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं, जिनमें से एक तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. अब वही तस्वीर वायरल हो रही है.
हालांकि इस बार भी यामी गौतम ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन फैंस उनके लाडले की एक झलक देखकर ही खुश हो गए हैं और इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उनकी फैमिली को परफेक्ट फैमिली भी बता रहे हैं.
इससे पहले आदित्य धर पिछले महीने रणवीर सिंह के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे थे. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'जाको राखे साईयां मार सके ना कोई...' और अब एक बार फिर उन्होंने पत्नी और संजय दत्त संग गोल्डन टेंपल में मत्था टेका है.
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर का बेटा वेदाविद अब 7 महीने का हो चुका है. कपल ने 7 जून, 2021 को हिमाचल के मंडी में शादी रचाई थी. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को वे बेटे के पैरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने वेदाविद रखा था.