नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता (Writer Taarak Mehta Passes Away at 87)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
गुजराती हास्य लेखक और नाटककार तारक मेहता का लंबी बीमारी के बाद 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. अहमदाबाद में जन्में तारक मेहता ने गुजराती पत्रिका चित्रलेखा के लिए साल 1971 में अपना कॉलम दुनिया ना उंधा चश्मा शुरु किया था. सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा उनकी इसी किताब पर आधारित है. इस शो ने 2 हज़ार एपिसोड पूरे कर लिए हैं और ये भारतीय टेलिविज़न का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है. उन्हें पद्मश्री से भी नवाज़ा जा चुका है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.