Wow! ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने सेट पर खूब खेली होली (Wow! Yeh Hai Mohabbatein Holi Celebration)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
होली के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है, तो भला टीवी इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है. जी हां, टीवी आर्टिस्ट इन दिनों सेट पर जमकर होली खेल रहे हैं और अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं. पॉप्युलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' के कलाकारों ने भी कल यानी शुक्रवार को सेट पर खूब होली खेली. शो में लीड रोल निभा रही इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी ने भी जमकर होली खेली. दिव्यांका ने अपनी होली की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है, जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे आदित्य (अभिषेक वर्मा) के साथ होली खेलती नज़र आ रही हैं. होली त्योहार ही ऐसा है, होली के रंग में हर कोई रंग ही जाता है.