बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनाएं ये फेंग्शुई टिप्स (Fengshui Tips for Child’s Bright Future)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चों का फ्यूचर अच्छा हो, इसके लिए आप बहुत मेहनत भी करते हैं, मगर कई बार चीज़ें सही नहीं हो पाती, तो अब इन फेंग्शुई टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चे का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं.बच्चों का बेडरूम
बच्चों का बेडरूम उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाएं. फेंगशुई के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा का संबंध बल, बुद्धि और शौर्य से होता है. शिक्षा की दृष्टि से यह दिशा अत्यंत शुभ मानी जाती है.
फेंगशुई अलर्ट
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मकान की उत्तर-पूर्व दिशा की ऊर्जा को सक्रिय करने की हर मुमकिन कोशिश करें. साथ ही खिड़की बड़ी एवं खुली रखें, ताकि ताज़ी हवा के साथ ही भरपूर सूर्य प्रकाश भी मिले.
स्टडी टेबल
बच्चों के कमरे में स्टडी टेबल ऐसी जगह रखें, जिससे कि बच्चों का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ़ हो. इस दिशा में बैठने से बच्चे अपना लक्ष्य जल्दी प्राप्त करते हैं.
फेंगशुई अलर्ट
यदि बच्चों के कमरे में स्टडी टेबल नहीं है, तब भी बच्चों को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख कर पढ़ने-लिखने को कहें.
मिट्टी के बर्तन न रखें
घर की उत्तर दिशा में मिट्टी के बर्तन या मिट्टी से बनी कोई चीज़ न रखें. दरअसल, उत्तर दिशा का तत्व जल होता है. पृथ्वी तत्व, जल तत्व को पूरी तरह से नष्ट कर देता है. जिससे बच्चों के करियर पर बुरा असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: किचन के लिए Effective वास्तु टिप्स, जो रखेगा आपको हेल्दीयह भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार कलर स्कीम सिलेक्शनफेंगशुई अलर्ट
मकान की उत्तर दिशा करियर से ताल्लुक रखती है, इसलिए इस दिशा को नज़रअंदाज़ करने की भूल न करें.
बच्चों के फोटोग्राफ्स
मकान की पश्चिम दिशा में अपने बच्चों की तस्वीर लगाएं. फेंगशुई के अनुसार, पश्चिम दिशा का संबंध संतान से होता है. अतः इस दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाना अति उत्तम माना जाता है.
फेंगशुई अलर्ट
बाज़ार में मिलनेवाली बच्चों की तस्वीर या पेंटिंग ख़रीदकर लगाने की बजाय अपने बच्चे की तस्वीर लगाएं. इससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा.
ग्लोब
अपने बच्चों को पढ़ाई में होशियार बनाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ग्लोब रखें. फेंगशुई के अनुसार, इस क्षेत्र का तत्व पृथ्वी है. अतः इस दिशा में पृथ्वी की प्रतिमा रखने से शिक्षा एवं ज्ञान का संचार होता है.
फेंगशुई अलर्ट
इस बात का ख़ास ख़्याल रखें कि बच्चों का कमरा साफ़-सुथरा हो, उनके कमरे में गंदगी न हो, वरना फेंगशुई के उपायों का प्रभाव कम हो सकता है.
एज्युकेशन टावर
फेंगशुई के अनुसार एज्युकेशन टावर घर में रखने से बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते हैं और अच्छे नंबर से पास होते हैं.
क्यों है ये लाभदायक?
* इसे घर में रखने से बच्चे पढ़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं.
* इस प्रतिमा में ऐसी ऊर्जा होती है, जो बच्चे के मस्तीभरे दिमाग़ को अनुशासित दिमाग़ में परिवर्तित करती है.
* इसकी मौज़ूदगी से बच्चों के मन में ऐसे कोई बुरे विचार नहीं आते, जिससे कि वे ग़लत दिशा की ओर जा सकें.
* ये प्रतिमा उन बच्चों के लिए भी बेहद लाभदायक सिद्ध होती है, जो ख़ुद पढ़ाई में आगे निकलने की सोचते हैं.
* पढ़ाई के साथ-साथ यह इमारत करियर के लिए भी बेहद लकी है. इसकी मौजूदगी से उन्नति होती है.
[amazon_link asins='B075CHMRH1,B01LLD78T0,B01KXG5C5I,B00LY2ABYS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7ad5649d-c063-11e7-ae2f-33d4c1da2104']