Close

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी जल्द ही लेंगी बॉयफ्रेंड संग सात फेरे ! (Shriya Saran will soon tie a knot with her boyfriend)

फिल्म 'दृश्यम' में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी का किरदार निभानेवाली खूबसूरत अभिनेत्री अब रियल लाइफ में जल्द ही किसी की पत्नी बनने जा रही हैं. जी हां, अजय की हीरोइन श्रिया सरन (Shriya Saran) जल्द ही शादी करनेवाली हैं. राजस्थान के उदयपुर में श्रिया डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही है जहां पूरे तीन दिनों तक उनकी शादी की रस्में निभाई जाएंगी. खबरों की मानें तो आगामी 17,18 और 19 मार्च को अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ श्रिया शादी के बंधन में बंध जाएंगी. उनका बॉयफ्रेंड पेशे से एक स्पोर्टमैन और बिजनेसमैन हैं.   पिछले कुछ समय से लगातार मीडिया में श्रिया की शादी की चर्चा हो रही है और ये बात श्रिया को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. श्रिया का मानना है कि वो एक एक्ट्रेस हैं लिहाज़ा उनकी फिल्मों के बारे में बात करना चाहिए न कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में, उन्होनें कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ बिक्री के लिए नहीं है. भले ही श्रिया रशियन बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं लेकिन उनकी शादी हिंदू धर्म के पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के मुताबिक होगी. इस शादी समारोह में उनके खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे. शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सारी रस्में धूमधाम से अदा की जाएंगी और खासियत तो यह है कि उनकी शादी की सारी रस्में होली के थीम पर आयोजित की जाएंगी. यह भी पढ़ें: रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे दीपिका और शोएब, आप भी देखें Pics और वीडियो ! [amazon_link asins='B079VQ8ZKC,B0768MRWVW,B079RFSJY2,B079KBJ13R' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6bfb5e6c-1c4f-11e8-9565-ffee7e122781']

Share this article