Close

पर्स में नहीं है एटीएम कार्ड तो मोबाइल से ऐसे निकाले कैश (Withdraw Cash Using Your Mobile Phone)

यूपीआई के आने से आपको अपने पर्स में एटीएम कार्ड कैरी करने की जरूरत नहीं है.बस जरूरत है तो एक स्मार्टफोन की और उसमें मौजूद फोनपे, जीपे, भीम आदि जैसे ऐप्स की.इन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.

एक वक्त ऐसा था जब एटीएम से कैश निकालने के लिए कार्ड की जरुरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर आपके पर्स में रखा कैश ख़त्म हो गया है और  कार्ड भी घर पर भूल गए हैं, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, बस आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए. देखिए कैसे चुटकियों में निकलते हैं रुपए.

बिना एटीएम कार्ड के कैसे निकालें पैसा?

यूपीआई (UPI) के जरिए एटीएम से पैसा निकालना ठीक वैसा ही है, जैसे किसी दुकानदार को पेमेंट करना. लेकिन बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए एक स्मार्टफोन की जरूरत है. उस स्मार्टफोन में यूपीआई ऐप, जैसे- गूगल पे, फोन पे, अमेज़न पे और भीम आदि  इंस्टाल हो. उसके बाद सबसे पहले-

- उस एटीएम मशीन पर जाएं, पर जहां कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा हो.

- जैसे ही स्क्रीन पर कार्डलेस कैश विदड्रॉल का ऑप्शन आए, तो उसे प्रेस करें.

- आपसे ये सवाल पूछा जाएगा कि आप कार्डलेस पैसा निकालने के लिए कौन-सा तरीका अपनाना चाहते है? तो अपने फ़ोन में मौजूद यूपीआई (UPI) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

- जितने रुपए निकलने हैं, उस रकम को लिखें.

-. आपके सामने एक क्यूआर कोड (QR Code) आएगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करें. स्कैन करने के लिए अपना यूपीआई ऐप ओपन करें.

-  उस ऐप के स्कैनर से कोड को स्कैन करें.

- कोड को स्कैन करते ही आपके यूपीआई ऐप की स्क्रीन पर रकम लिखी हुई आ जाएगी, उसे सबमिट कर दें.

- लास्ट स्टेप में यूपीआई  पिन डालें. जैसे ही इस पिन को सबमिट करेंगे. कुछ ही क्षणों में एटीएम मशीन से आपका पैसा निकल आएगा.

नोट: एक बार किया गया क्यूआर कोड सत्यापन, सिर्फ एक ट्रांजेक्शन के लिए मान्य होगा. दूसरी ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको फिर से यही प्रक्रिया दोहरानी होगी.

एटीएम से बिना कार्ड के पैसा निकालने होते हैं ये फ़ायदे

- यूपीआई से कैश निकालने का ये तरीका काफी सुरक्षित है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी कहा गया है कि बिना एटीएम कार्ड के कैश निकालना सुरक्षित है.

- इस तरीके से पैसे निकालने के लिए पर्स में डेबिट कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन से ही ये काम कर सकते हैं.

- मोबाइल से पैसे निकालने पर एटीएम कार्ड की क्लोनिंग और स्किमिंग के जरिए होने वाला फ्रॉड से बच सकते हैं.

- कार्ड खोने और गलत हाथों में पड़ने का डर खत्म हो जाएगा.

-  मोबाइल से पैसे निकालने की स्थिति में आप चाहें तो एटीएम कार्ड की सर्विस बंद कर सकते हैं. कार्ड न लेने पर हर साल 150-200 रुपए की बचत हो जाएगी.

क्या भविष्य में एटीएम का इस्तेमाल होगा?

भविष्य में एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. क्योंकि आज भी ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जो यूपीआई पेमेंट की सर्विस का अधिक इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद नहीं होने के कोई आसार नहीं है. इनका इस्तेमाल न केवल पैसा निकालने के लिए किया जाता है, बल्कि किसी रेस्तरां, दुकान या दूसरे देश में भुगतान के लिए किया जाता है. इसके अलावा इन कार्ड में और कई सुविधाएं और लाभ होते हैं, जिनका फायदा उठा सकते हैं.

किसने की इस सर्विस की शुरुआत?

बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकलने की सर्विस की शुरुआत हिताची पेमेंट सर्विसेज और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने साथ मिलकर की. इन्होने एटीएम में यूपीआई की मदद से कैश निकालने की इजाजत दी है. इस सर्विस को इंटरपोर्टेबल कार्डलेस कैश विड्रॉ (आईसीसीडब्लू) का नाम दिया गया है. इस सर्विस के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना एटीएम पिन की मदद से कैश निकाल सकता है. इसके लिए एटीएम कार्ड होना जरूरी नहीं है.

बहुत पुरानी सुविधा है कार्डलेस कैश विदड्रॉल

कुछ बैंकों ने कई साल पहले ही कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सर्विस अपनी एटीएम मशीनों पर दे रखी है. तब इसका इस्तेमाल बैंक के अपने ऐप का यूज करके ही कर सकते थे, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से सभी बैंको में और उनके एटीएम पर लागू करने की घोषणा की गई और अब यूपीआई से लिंक होने की वजह से किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए पैसा निकाला जा सकता है.

यूपीआई से कितना कैश निकालने की लिमिट है?

- हर बैंक अपने हिसाब से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट तय करता है. आजकल ज्यादातर बैंकों ने बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट 10 हजार रुपए तक रखी है. लेकिन कुछ ऐसे भी बैंक हैं, जिन्होंने बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट केवल 5000 रुपए तय की है. 

- कार्डलेस कैश निकालने के इस तरीके की मंथली लिमिट भी है. इस तरीके से आप एक महीने में अधिकतम 25 हजार रुपए तक ही निकाल सकते हैं.

- पूनम कोठरी

Share this article