Close

विंटर स्पेशल: डेट्स एंड नट्स रोल्स (Winter Special: Dates And Nuts Rolls)

सर्दियों में स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखना चाहते हैं, तो ट्राई करें डेट्स एंड नट्स रोल्स-

सामग्री:

  • 250 ग्राम खजूर (बीज निकाले हुए)
  • आधा कप बादाम-पिस्ता-काजू-किशमिश (बारीक़ कटे हुए)
  • 3 टेबलस्पून खसखस

विधि:

  • पैन में खजूर को 10 मिनट तक धीमी आंच पर भून लें.
  • कटे हुए नट्स डालकर 5 मिनट तक और भूनें।
  • डेढ़ टेबलस्पून खसखस डालकर 2 मिनट तक दोबारा भून लें.
  • आंच बंद कर दें. मिश्रण ठंडा होने दें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मिश्रण का रोल बनाएं।
  • आधा इंच मोटे टुकड़ों में काट लें.

Share this article