Close

विंटर होम डेकोर ट्रेंड्स 2021: सर्दियों में घर सजाने के 20 आसान तरीके, अपनाएं ये DIY तरीके (Winter Home Decor Trends 2021: 20 Easy And Stylish DIY Home Decor Ideas To Transform Your House)

सर्दियों में अपने आशियाने को कोजी और वॉर्म फील देने के लिए आपको होम डेकोर में कुछ बदलाव करने होंगे. मौसम बदलते ही हमारे घर की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं इसलिए सर्द मौसम में अपने घर को विंटर प्रूफ बनाने के लिए हमारे बताए 20 आसान और इनोवेटिव DIY तरीके ट्राई करें.

Winter Home Decor Trends

घर को ऐसे बनाएं विंटर प्रूफ
सर्दियों में घर का लुक बदलने और घर को विंटर प्रूफ रखने के लिए आपको थोड़ी तैयारी करनी होगी. सर्दियों में घर को न्यू लुक देने के लिए ट्राई करें ये टिप्स:
1) सर्दियों में घर को न्यू लुक देने के लिए आपको सबसे पहले विंटर स्पेशल कलर्स का इस्तेमाल करना होगा. विंटर होम डेकोर के लिए वॉर्म कलर्स बेस्ट होते हैं, इसलिए घर की सजावट के लिए डीप रेड, ऑरेंज, गोल्ड, ब्राउन जैसे कलर्स का इस्तेमाल करें.
2) विंटर में डार्क कलर अच्छे लगते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा डार्क कलर या बहुत सारे रंगों का प्रयोग करने से घर की ख़ूबसूरती बिगड़ सकती है.
3) विंटर सीज़न में सिल्क, सैटिन, वेल्वेट आदि फैब्रिक वाले कर्टन घर को रिच, रॉयल और वॉर्म लुक देते हैं, इसलिए विंटर में इनका प्रयोग करें.
4) वॉर्म कलर के सिल्क, वैल्वेट आदि फैब्रिक के बेडशीट, पिलो कवर, कुशन कवर आदि को बदलकर भी आप अपने घर को न्यू लुक दे सकती हैं.
5) आपके पैर फर्श के सीधे संपर्क में न आएं इसलिए घर में कारपेट और रग्स का अधिक प्रयोग करें. वायब्रेंट कलर के कारपेट और रग्स का इस्तेमाल करके आप मिनटों में अपने घर का लुक बदल सकती हैं.
6) कारपेट विंटर की ख़ास ज़रूरत है. ये ठंड से सुरक्षा देने के साथ ही घर की ख़ूबसूरती भी बढ़ाता है, लेकिन इसकी साफ़-सफ़ाई पर ध्यान देना भी उतना ही ज़रूरी है. कारपेट को साफ़ रखने के लिए इसे रोज़ाना वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें. यदि रोज सफ़ाई करना संभव न हो, तो हर दूसरे दिन सफ़ाई करें. कारपेट पर लगे दाग़ तुरंत साफ़ करें, वरना सूखने के बाद ये दाग़ स्थाई हो सकते हैं और इन्हें निकालना मुश्किल हो सकता है.
7) विंटर में घर को सजाने का सबसे आसान तरीका है डार्क कलर से पेंट किए हुए सूखे फूल और पत्तियों (बाज़ार में उपलब्ध) को वाज़ में सजाना. ऐसा करके आप आसानी से घर को विंटर लुक दे सकती हैं.
8) यदि आपके पास फायरप्लेस नहीं है तो घर में ख़ूब सारी कैंडल्स जलाकर भी आप अपनी ये ख़्वाहिश पूरी कर सकती हैं. घर को रोमांटिक लुक देने के लिए आप फ्लोटिंग कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
9) विंटर में घर को कोज़ी और रोमांटिक लुक देने के लिए लो वॉट लाइट्स व बल्ब का प्रयोग भी किया जा सकता है.
10) विंटर में डिम लाइट या कैंडल लाइट अच्छी लगती है, लेकिन कमरे में पर्याप्त रोशनी रहे, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है.
11) विंटर में घर में वेनीला, दालचीनी जैसी फ्रेगरेंस वाली कैंडल्स या मनपसंद फ्रेगरेंस वाली अगरबत्ती भी जला सकती हैं. ये महक विंटर में बहुत अच्छी लगती है.

यह भी पढ़ें: 50+ होम डेकोर टिप्स से मिनटों में सजाएं अपना आशियाना (50+ Easy Home Decor Ideas That Will Instantly Transform Your Dream Home)

Winter Home Decor Trends

विंटर होम केयर टिप्स
12) सर्दियां शुरू होते ही वॉर्डरोब से गैरज़रूरी कपड़े निकालकर पैक कर दें. साथ ही सर्दियों में वॉर्डरोब में रखें कपड़ों को समय-समय पर धूप दिखाती रहें. इससे उनमें नमी नहीं आएगी और किसी तरह का संक्रमण भी नहीं होगा.
13) सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले कंबल, रजाई आदि की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही नमी से बचाने के लिए इन्हें धूप दिखाती रहें. ऐसा करने से एलर्जी, अस्थमा आदि से आसानी से बचा जा सकता है.
14) कारपेट, रग्स, कुशन आदि को समय-समय पर धूप दिखाती रहें. साथ ही इनकी सफ़ाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. ये गंदगी और धूल के कणों को साफ़ करके घर को स्वच्छ और परिवार को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
15) विंटर में ड्रेप्स और कर्टन की सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखें. सर्दियों में सफ़ाई के अभाव में इनसे बदबू आने लगती है. अतः इन्हें धो-सुखाकर ही इस्तेमाल करें.
16) घर बिखरा न लगे इसके लिए अलग-अलग शेप की कलरफुल केन बास्केट ख़रीद लें. घर में इधर-उधर पड़ी हुई मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर्स, बच्चों के खिलौने आदि को इन बास्केट में रखकर आप कम समय में घर को री-अरेंज कर सकती हैं. ख़ूबसूरत नज़र आने के साथ ही ये घर को व्यवस्थित भी बनाए रखती हैं.
17) यदि आपका घर छोटा है तो घर में हैवी या बहुत ज़्यादा डेकोरेटिव फर्नीचर न रखें.
18) सर्दियों में तेज़ हवा के कारण खिड़कियों और दरवाज़ों के शीशे जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए इन्हें नियमित रूप से अखबार से पोंछकर साफ़ करती रहें.
19) फर्नीचर के कवर को समय-समय पर धूप दिखाती रहें, ताकि उनमें नमी न आने पाए.
20) सर्दियों में घर के वॉशबेसिन में लगे या ड्रेसिंग टेबल के मिरर भी धुंधले पड़ जाते हैं. इन्हें पहले गीले और फिर सूखे अख़बार से पोंछकर साफ़ करें. आप चाहें तो टेल्कम पाउडर छिड़क कर भी इन्हें साफ़ कर सकती हैं. ऐसा करने से मिरर फिर से साफ़ और ड्राई हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: वास्तु से जुड़े ये 10 सवाल-जवाब आपको ज़रूर जानने चाहिए (10 Vastu Tricks To Fill Your Home With Positive Energy)

Winter Home Decor Tips

Share this article