Close

Big Boss 14: अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की होगी शो में वापसी? (Will Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni Re-Enter The Show?)

बिग बॉस हाउस में चैलेंजर्स ने सबकी नाक में दम कर रखा है और शो को वो आगे भी लेके जा रहे हैं लेकिन कुछ घरवाले और फैंस घर से अचानक बेघर हुए ख़ास सदस्यों को बेहद मिस कर रहे हैं और वो चाह रहे हैं कि इनकी घर वापसी हो क्योंकि ये बिना किसी बड़ी वजह कि बाहर हुए थे.

अली जहां जैस्मिन को बचाने के लिए खुद बाहर हो गए थे वहीं राहुल वैद्य सलमान के कहने पर शो में दिलचस्पी कम नज़र आने की वजह से खुद घर छोड़ के चले गए थे, इन दोनों ही बातों से फैंस बेहद ख़फ़ा थे. ट्विटर पर भी इनकी वापसी के हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे, क्योंकि अली और राहुल दोनों को ही सेलेब्स और जनता ने काफ़ी सराहा था और कहा था वो डिसर्व करते हैं आगे तक जाना.

Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni

माना जा रहा है कि वीकेंड में अली के साथ-साथ राहुल और निक्की की भी वापसी सम्भव है, जबकि इन लोगों की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अली का कहना है कि वो चिल कर रहे हैं और चाहते हैं जैस्मिन शो जीते, वहीं राहुल ने भी सलमान से कहा था कि वो घर को बेहद मिस कर रहे हैं और बाहर जाना चाहते हैं, निक्की वोट आउट होकर गई थीं लेकिन उनके गेम खेलने का ख़ास तरीक़ा फैंस को पसंद आया था और फैंस उन्हें भी वापस देखना चाहते हैं.

Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni

अब सिर्फ़ इंतज़ार है वीकेंड के वार कि तभी पता चलेगा कि इनमें से कौन वापसी कर रहा है और कौन नहीं!

यह भी पढ़ें: जैस्मिन भसीन ने माना अली गोनी संग है रिश्ता, 3 साल से डेट कर रहे हैं दोनों (Big Boss 14: Jasmin Bhasin Confesses Love For Aly Goni)

Share this article