रवीना टंडन (Raveena Tondon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) फिलहाल हर जगह छाई हुई हैं. वो पिछले काफी समय से सोशल मीडियो सेंसेशन बनी हुई हैं. उनका पहला ही गाना उई अम्मा... (Uii Amma Song) सुपर हिट हो गया है और इंटरनेट पर हर कोई राशा थडानी की चर्चा कर रहा है. राशा थडानी ही फिल्म 'आजाद' (film Azaad) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी ये डेब्यू फिल्म कल यानी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म की रिलीज से पहले राशा फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं. वह अपनी बातों से तो लोगों का दिल जीत ही रही हैं, उनकी शानदार स्टाइल भी सबको खूब भा रही है. उनका स्टनिंग फैशन सेंस भी लोगों को पसंद आ रहा है. उनके डांस मूव्स और एक्टिंग के तो दीवाने हो गए हैं. लेकिन इस बीच लोगों का ध्यान राशा के हाथों पर बंधे ढेर सारे काले धागों ने खींचा. चाहे राशा ने ड्रेस पहनी हो, गाऊन या लहंगा चोली - उनके हाथ से ये धागा (Rasha Wears 11 Black Threads In Wrist) कभी नहीं निकला. उनके फैंस इन धागों के पीछे छिपा राज जानना चाह रहे थे. हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान राशा ने इन धागों का सीक्रेट रिवील किया.
राशा ने बताया कि उनकी कलाई पर हर धागा उस ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) का है, जिसके वह दर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "इनमें से हर धागा 12 ज्योतिर्लिंगों में से 11 को दर्शाता है. मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हूं, अब बस एक ज्योतिर्लिंग नागेश्वर बाकी है. और मुझे पक्का विश्वास है कि इस साल मैं नागेश्वर जा पाऊंगी. इन 11 काले धागों में से केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम का भी है. इनमें से एक बद्रीनाथ धाम का भी है. हालांकि वो ज्योतिर्लिंग नहीं है. आखिरी बार मैं काशी विश्वनाथ गई थी. मैं बहुत बड़ी शिवभक्त हूं और उनकी शरण में जाकर मुझे शक्ति मिलती है."
बता दें कि रवीना टंडन की लाडली राशा बहुत बड़ी शिव भक्त (Rasha Thadani's Special Connection With Mahadev) हैं और अक्सर ही मां के साथ स्पिरिचुअल जर्नी पर दिखाई देती हैं. वो अक्सर ही ज्योतिर्लिंग पहुंचती हैं, जहां वो महादेव का आशीर्वाद लेती हैं. करियर की बात करें तो फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जो कल 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और इसमें अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी हैं. 'उई अम्मा' में अपने डांस से वो पहले ही सबका दिल जीत रही हैं, वहीं अब लोगों को उनकी पहली फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने का इंतजार है.