देशभर में तो कोरोना के आंकड़े फिर से बढ़ ही रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड स्टार्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी सहित कई एक्टर्स के बाद एक ओर जहां अब कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, वहीं इससे बचने के लिए कई एक्टर्स अब तक वैक्सीन भी ले चुके हैं. सैफ अली खान, अनुपम खेर, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र, हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, कमल हासन जैसे सितारे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है.
जबकि 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन की उम्र और उनकी हेल्थ कंडीशन देखते हुए वो ज़्यादा रिस्क जोन में हैं, इसके बावजूद उन्होंने अब तो कोरोना की वैक्सीन क्यों नहीं ली, इस बात से सभी को परेशान कर रही है. लेकिन अब बिग बी ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए बताया है कि उन्होंने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं ली है.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अमिताभ ने अपने उन तमाम फैन्स को धन्यवाद कहा, जो आई सर्जरी के दौरान उनके लिए प्रार्थना करते रहे. साथ ही बिग बी ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आगामी फिल्म “चेहरे” के बारे में बताया.
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अब तक उन्होंने कोराना का टीका क्यों नहीं लगवाया है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा, 'वायरस के एक और प्रकार का डर सता रहा है. टीका अनिवार्य हो गया है और जल्द ही मुझे भी कतार में लगना होगा. जैसे ही आंख ठीक होती है...तब तक दुनिया अजीब है.'
बता दें कि इसी महीने अमिताभ बच्चन ने की आंख में कुछ प्रॉब्लम हुई थी और उन्हें अपनी आंख की सर्जरी करानी पड़ी थी. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वो धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं. इसके बाद पिछले हफ्ते ही उनकी दूसरी आंख की भी सर्जरी हुई थी. ऐसे में बिग बी ने संकेत दिया है कि वो पूरी तरह से आंखों के ठीक करने के बाद ही वैक्सीन लगवाएंगे.
साल 2020 में अमिताभ बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए थे. उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था. सिर्फ अमिताभ ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म रूमी जाफरी की सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें उनके साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. वे फिलहाल अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'मईडे' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा वे झुंड, तेरा यार हूं मैं और ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाले हैं. वहीं खबर है कि रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 13 की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. इस शो को एक बार बिग बी ही होस्ट करेंगे.
इसके अलावा अमिताभ बच्चन को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) द्वारा प्रतिष्ठित 2021 एफआईएएफ अवार्ड (FIAF Award 2021) से सम्मानित किया गया है. बिग बी एफआईएएफ अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय हैं.