बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के बीच कैटफाइट की खबरें हमेशा से ही बेहद आम रही हैं, लेकिन एक्ट्रेसेस की कैटफाइट से ज्यादा इंडस्ट्री में लिंकअप, ब्रेकअप और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं. यहां तक कि इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने किसी का घर उजाड़कर अपना घर बसाया है, जबकि कुछ सेलिब्रेटी वाइफ ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने समय रहते सही कदम उठा लिया और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को उजड़ने से बचा लिया. वैसे तो प्रियंका चोपड़ा का नाम इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ था कि कुछ साल पहले प्रीति ज़िंटा ने देसीगर्ल को घर तोड़ने वाली औरत कह दिया था. इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह कि ये किस्सा शाहरुख खान से जुड़ा है. आइए जानते हैं.
दरअसल, ये उन दिनों की बात है जब करीब 12 साल पहले प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के अफेयर खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं. उस दौरान किंग खान और प्रियंका चोपड़ा के कथित अफेयर के बारे में पूछे जाने पर प्रीति ज़िंटा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने नाम लिए बैगर ही प्रियंका को घर तोड़ने वाली औरत कह दिया था. उसी दौरान ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि प्रियंका से अफेयर की खबरों से परेशान होकर गौरी खान ने शाहरुख खान को तलाक देने का फैसला कर लिया था. यह भी पढ़ें: तलाक से लेकर अफेयर और ब्रेकअप तक, अपने इन 5 किस्सों के चलते खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं ऋतिक रोशन (From divorce to Affair and Breakup, Hrithik Roshan Came into Headlines Due to These 5 Stories)
आपको बता दें कि साल 2006 में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान फिल्म 'डॉन' में साथ काम कर रहे थे. इसके बाद दोनों को साल 2011 में फिल्म 'डॉन 2' में साथ देखा गया था. बताया जाता है कि इन दोनों फिल्मों में साथ काम करने दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों के कथित अफेयर की खबरें आग की तरह फैलने लगी थी. जब इसकी भनक गौरी खान को लगी तो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में जैसे कोई बड़ा तूफान आ गया और वो काफी परेशान हो गईं. इसके बाद गौरी ने किंग खान को चेतावनी दी थी कि वो प्रियंका के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे.
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की अफवाहें तो खूब उड़ीं, लेकिन उनके बीच सच में कोई रिश्ता था या नहीं, इसका कोई सबूत नहीं मिल पाया. हालांकि अपने अफेयर की खबरों पर शाहरुख और प्रियंका ने कभी कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी, पर प्रियंका के कारण शाहरुख और गौरी के बाच तकरार ज़रूर बढ़ गई थी. ऐसे नाजुक हालात में गौरी ने अपनी शादी बचाने का फैसला करते हुए शाहरुख को नसीहत दी कि वो फिर कभी प्रियंका के साथ काम न करें और तब से प्रियंका-शाहरुख एक साथ कभी नज़र नहीं आए. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)
गौरतलब है कि जब प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के अफेयर को लेकर एक इंटरव्यू में प्रीति ज़िंटा से सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि ऐसी औरतों के बारे में मेरी राय बहुत ही कम होती है, जो दूसरों का घर तोड़ती हैं. प्रीति ने कहा था कि उन्हें स्टार्स से चिपकने वाली ऐसी एक्ट्रेसेस ने सख्त नफरत है, जो टॉप पर पहुंचने के लिए सीढ़ी की तरह मर्दों का इस्तेमाल करती हैं. उस दौरान प्रीति ज़िंटा के इस बयान से खूब बवाल मचा था.