टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में शुमार देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की शादी को 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच प्यार पहले की तरह ही बरकरार है. रियल लाइफ की इस जोड़ी को रील लाइफ में भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं. ऑफस्क्रीन हो या ऑनस्क्रीन दोनों की कमाल की केमेस्ट्री का कोई जवाब ही नहीं है. हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे देबिना और गुरमीत एक-दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ और वीडियो को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
खासकर बात करें देबिना की तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बाल मुंडवाए हुए नज़र आ रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर देबिना को किस वजह से अपना सिर मुंडवाना पड़ा और एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की आखिर सच्चाई क्या है? चलिए विस्तार से जानते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Pics: शादी के 10 साल बाद फिर से दूल्हा-दुल्हन बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, बंगाली रीति-रिवाज़ से रचाई शादी (After 10 Years of Marriage, Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee Becomes Bride and Groom Again, Married According to Bengali Rituals)
दरअसल, देबिना बनर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके सिर पर गंजापन दिखाई दे रहा है. देबिना के सिर पर बाल नहीं नज़र आ रहे हैं और वो बाल्ड लुक में किताब पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आगे गुरमीत चौधरी भी नज़र आते हैं जो नेत्रहीन होने की एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में आगे देखने पर पता चलता है कि देबिना ने अपने बाल नहीं मुंडवाए हैं, बल्कि उन्होंने मेकअप के सहारे खुद को गंजा दिखाया है. यह वीडियो उनकी शॉर्ट फिल्म 'शुभो बिजोया' की एक झलक है.
जी हां, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी सालों बाद पर्दे पर एक साथ 'शुभो बिजोया' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आएंगे. इस शॉर्ट फिल्म को Biigg Bang नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है, जिसमें दोनों एक साथ दिखाई देंगे. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- एक कैरेक्टर को प्ले करने के पीछे दिल, आत्मा और भावना के साथ जुड़ना पड़ता है. @ramkamalmukherjee की फिल्म #subhobijoya की एक झलक अब @biiggbangmedia पर उपलब्ध है.
बात करें इस शॉर्ट फिल्म की कहानी की तो यह एक ऐसे लड़के और लड़की की कहानी है जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ खुशी से ज़िंदगी बिता रहे होते हैं कि अचानक एक हादसे के चलते उनकी ज़िंदगी में भूचाल आता है और पल भर में सब कुछ बदल जाता है. देबिना ने जो लुक शेयर किया है वो इसी शॉर्ट फिल्म से है, जिसमें वो अपने बाल मुंडवाए हुए नज़र आ रही हैं, जबकि गुरमीत का जो किरदार है वो हादसे के बाद अंधा हो जाता है.
आपको बता दें कि 'शुभो बिजोया' के ज़रिए गुरमीत और देबिना की जोड़ी करीब 11 साल बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई देगी. दोनों ने फिल्म की शूटिंग में एक बार फिर से अपनी शादी के दिनों को दोबारा जिया था और फिल्म के लिए बंगाली रीति-रिवाज की शादी के सीक्वेंस को भी शूट किया गया था. इस शॉर्ट फिल्म को राम कमल मुखर्जी ने बनाई है. यह भी पढ़ें: 7 एक्ट्रेसेस जो टीवी पर निभा चुकी हैं सीता का किरदार, दर्शकों ने इन पर खूब लुटाया प्यार (7 Actresses Who Played The Role Of Seeta On Television: Audience Showered Love On These Onscreen Seeta)
गौरतलब है कि टीवी के पौराणिक शो 'रामायण' में देबिना ने माता सीता और गुरमीत ने भगवान राम का किरदार निभाया था. इस शो में सियाराम बनकर दोनों की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों की जीत लिया था और साल 2008 में इस शो ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया था, लेकिन अब कई सालों बाद एक बार फिर से इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए उनके चाहने वाले बेताब हो गए हैं.