मैं 24 वर्षीया शादीशुदा महिला हूं. मेरी शादी को अभी 10 महीने ही हुए हैं, फिर भी सब गुड न्यूज़ के बारे में पूछते रहते हैं. मेरे पति से संबंध भी अच्छे हैं, फिर भी मैं गर्भधारण नहीं कर पा रही हूं. क्या मुझमें कोई प्रॉब्लम है?
- अंजना गिल, कोटा.
आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि क़रीब 90% कपल्स अगर किसी भी तरह की फैमिली प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, तो भी शादी के 12 महीने बाद ही कंसीव कर पाते हैं और आपकी शादी को तो अभी स़िर्फ 10 महीने ही हुए हैं. अगर शादी के एक साल बाद भी कपल्स कंंसीव नहीं कर पाते, तब वे किसी भी तरह की जांच के लिए डॉक्टर से मिलते हैं. आंकड़ों के अनुसार कंसीव न कर पाने के 1/3 मामलों में कारण महिला, 1/3 मामलों में पुरुष, तो बाकी के मामलों में संयुक्त कारण हो सकतेे हैं. फ़िलहाल आप दो-तीन महीने इंतज़ार कीजिए और उसके बाद अगर आप चाहें, तो गायनाकोलॉजिस्ट को मिल सकती हैं. वह आपकी जांच करेंगे और आपके पति को किसी यूरोलॉजिस्ट को रेफर कर सकते हैं, जो उनके रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स को चेक करेंगे. यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: सेक्स के दौरान वेजाइनल ब्लीडिंग के क्या कारण हो सकते हैं?मैं 29 वर्षीया कामकाजी महिला हूं. मैं जानना चाहती हूं कि किन कारणों से महिलाओं के हार्मोंस असंतुलित होते हैं. कृपया, मार्गदर्शन करें.
- नैना देसाई, गुड़गांव.
महिलाओं में हार्मोंस असंतुलन के कई कारण हो सकते हैं. अक्सर यह ऑर्गैनिक या स्ट्रेस से जुड़े डिसऑर्डर्स के कारण होता है. अब आपका ही केस ले लें, कामकाजी होने के कारण ऑफिस और घर की दोहरी ज़िम्मेदारियों के कारण अक्सर आप तनाव में रहती होंगी. लगातार तनाव का असर आपके नर्वस सिस्टम पर पड़ता है, जो आपके पीरियड्स को प्रभावित करता है. इसके अलावा जिन महिलाओं में एनोरेक्सिया नर्वोसा या बुलिमिया जैसे ईटिंग डिसऑर्डर्स होते हैं, उनके हार्मोंस भी असंतुलित रहते हैं. साथ ही एथलीट्स या डांसर्स, जो बहुत ज़्यादा एक्सरसाइज़ या वर्कआउट करते हैं, उनके हार्मोंस भी असंतुलित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: पर्सनल प्रॉब्लम्स: क्या पीरियड्स न आना प्रेग्नेंसी की निशानी है?![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2017/09/rajeshree-kumar-167x250-3-167x250.jpg)
हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारा एेप इंस्टॉल करें: Ayurvedic Home Remedies
Link Copied