वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force) से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. इन दिनों वो इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और फिल्म की रिलीज से पहले ही हर तरफ उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. भले ही वीर पहाड़िया इन दिनों अपने डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन वो पहले से ही सेलेब्स के बीच काफी फेमस हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को भी डेट कर चुके हैं और यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि अपने इस डेब्यू फिल्म में भी वो सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म की चर्चा के बीच हाल ही में वीर ने बताया है कि उन्होंने अपने शरीर पर किसके नाम का टैटू बनवाया है.
अक्षय कुमार, निम्रत कौर और सारा अली खान के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू भी दिए हैं और कई दिलचस्प बातें भी शेयर की हैं. वहीं बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने टैटू के बारे में खुलकर बात की. यह भी पढ़ें: बहन आइरा की शादी में बाहर बैठे थे जुनैद खान, एक्टर ने किया खुलासा, बोले- उनके घरवाले समझते हैं कि वे यूजलेस हैं (Junaid Khan Says He Sat Outside During Sister Ira Wedding Because His Family Thinks He Is Useless)
इंटरव्यू में अपने टैटू के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हां मैंने अपनी बॉडी पर टैटू बनवा रखा है और ये बहुत पर्सनल है. इसके बाद वीर ने अपना ब्लेजर उतारकर बकायदा टैटू भी दिखाया. उन्होंने अपने कंधे पर अपनी मां स्मृति का नाम इंग्लिश में लिखवा रखा है. अपने इस टैटू पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड बदल सकती है, लेकिन मां कभी नहीं बदलेंगी, इसलिए अपनी मां का नाम हमेशा के लिए लिख दो.
बता दें कि फिल्मों में कदम रखने से पहले भी वीर पहाड़िया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. खबरों की मानें तो वो सारा अली खान को भी डेट कर चुके हैं. एक समय दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुआ करती थी. वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में भी सारा और वीर ने साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया था.
भले ही सारा अली खान और वीर पहाड़िया के लिंकअप की खबरें सुर्खियों में आईं. यहां तक कि दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ भी देखा जाता था, लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप की खबरों पर न तो रिएक्ट किया और ही इसे कंफर्म किया. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. आपको बता दें कि वीर पहाड़िया, शिखर पहाड़िया के भाई हैं, जो जान्हवी कपूर को डेट कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने बताए शादी और उसके बाद के सारे प्लान, बोलीं- ‘पति और तीन बच्चों के साथ तिरूपति में बसना चाहती हूं’ (Janhvi Kapoor Reveals All Her Plans for Marriage and Beyond, Said- ‘I Want to Settle in Tirupati With My Husband and Three Children’)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान ने वीर पहाड़िया की पत्नी का किरदार निभाया है. सैनिक बने वीर पहाड़िया की पत्नी के किरदार में सारा अली खान खूब जंची हैं और इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है.