यह भी पढ़ें: दिशा वाकाणी, सरगुन मेहता, अनूप सोनी, रवि दुबे की तरह आप भी साकार करें अपने सपने
ख़ुद से प्यार करें यदि आप ख़ुद से प्यार करते हैं तो अपने लिए व़क़्त निकल ही लेते हैं, लेकिन इस समय का सही उपयोग करना भी उतना ही ज़रूरी है. अतः स्वस्थ और सुंदर नज़र आने के लिए सुबह जल्दी उठकर सूरत की गर्मी सेंकें, सुबह की सैर करें, नियमित रूप से योग व एक्सरसाइज़ करें. हम कितने स्वस्थ व सुंदर दिखना चाहते हैं, ये हमारे अपने हाथ में है. हम अपने शरीर से जितना प्यार करेंगे, उसकी देखभाल के लिए जितना समय निकालेंगे, हमारा शरीर भी हमें उतनी ही ऊर्जा, सेहत और ख़ूबसूरती देगा. सही आहार लें हम जो खाते हैं, उसका असर हमारी त्वचा पर दिखता ही है. अतः अच्छी सेहत व ख़ूबसूरती के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार लेना बहुत ज़रूरी है. नियम-संयम से खाया गया भोजन ही शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखता है.अतः शरीर की ज़रूरत व अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाएं, स्वाद के लिए नहीं. सोएं चैन की नींद सुंदर दिखना है, तो अच्छी नींद को नज़रअंदाज़ न करें, क्योंकि कंप्लीट नींद के बिना ख़ूबसूरती निखर ही नहीं सकती. और हां, रात की नींद ही ़ज़्यादा फ़ायदेमंद होती है. जो लोग रात को जागकर काम करते हैं उन पर बुढ़ापा जल्दी आता है. उनके बाल जल्दी स़फेद होते हैं और झुर्रियां भी जल्दी आती हैं.यह भी पढ़ें: हम क्यों पहनते हैं इतने मुखौटे?
[amazon_link asins='8192910962,8192910911,8183225098,9380349300' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='803ba383-0100-11e8-9e18-172c6d6a729d']
Link Copied