हाल ही में दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) की बहन अर्पिता खान Sister Arpita Khan) ने अपने भाईजान सलमान खान और हसबैंड आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फूड हैबिट (Food Habit) का खुलासा किया. इस दौरान अर्पिता ने सलमान की कुकिंग स्किल और हसबैंड आयुष शर्मा की चीट मील के बारे में बात की.
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अर्पिता खान ने बताया- उनके हसबैंड आयुष को हेल्दी फूड खाना पसंद है. उन्हें क्लासिक मिसो कॉड, सैल्मन सेविचे और द हमाची कार्पेस्को बहुत पसंद हैं. आयुष वीक में एक बार कैलोरी रिच डिश जरूर खाते हैं. उनके हसबैंड वीक में एक बार चीट डे करते हैं. चीट डे पर वे पिज्जा, ट्रफल पास्ता और वेनिला चीज केक खाते हैं.
इंडस्ट्री के सुपर स्टार और सबसे प्यारे भाईजान सलमान खान की फूड हैबिट और कुकिंग स्किल के बारे में भी अर्पिता खान ने खुलकर बात की.
अर्पिता ने बताया- सलमान खान बहुत बड़े फूड लवर है. उनको घर का खाना नही पसंद है. राजमा चावल, कुरकुरी भिंडी और मटन बिरयानी सलमान भी की फेवरेट डिश है.
भाईजान की खाने की फूड हैबिट के बारे बताते हुए अर्पिता कहती है- हमारी फैमिली में सभी खाने के शौकीन है. और भाईजान तो खाने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं. उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है. सबसे सुकून उन्हें घर का खाना खाने से मिलता है.
मटन बिरयानी, चुकंदर चिकन, दाल गोश्त, देसी जंगली चिकन, राजमा चावल, कुरकुरी भिंडी हम सभी को बहुत पसंद करते हैं. सलमान खान की कुकिंग स्किल के बारे में अर्पिता ने बात की.
बोली- घर में सलमान भाई ने अपनी एक स्पेशल डिश तैयार की है, जिसका नाम मिक्सचर है. ये एक स्पेशल डिश है, जो सबको बहुत पसंद आती है.