कहां है यह ख़ूबसूरत बीच? (Where is this Beautiful Beach)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अगर आपको घूमने-फिरने का शौक़ है तो जाहिर है कि नई-नई जगहों की तलाश में आप रहते ही होंगे और आपको अच्छे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी भी होगी. तो समझ लीजिए कि यह आपके जनरल नॉलेज का छोटा-सा टेस्ट है. आपको हमें यह बताना है कि नीचे दी हुई पिक्चर कौन से जगह की? हम आपको छोटा सा हिन्ट देते हैं. यह भारत के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है. सिर्फ़ भारतीय ही नहीं, विदेशी पर्यटकों के बीच भी यह बेहद लोकप्रिय है. नए साल का जश्न मानने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. हमारे हिसाब से इतना इशारा आपके लिए पर्याप्त होगा.
सही उत्तर ः गोवा
ये भी पढ़ेंः 10 एेसे ट्रैवलिंग टिप्स, जो हर किसी को जानने चाहिए