बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर आज एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं, जिनकी एक खूबसूरत पत्नी और दो प्यारे बच्चें हैं. हालांकि शादी से पहले शाहिद कपूर का नाम करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. इंडस्ट्री के टैलेंटेड, गुड लुकिंग और पॉपुलर एक्टर्स में शुमार शाहिद कपूर की फैन्स के बीच भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है. एक बार तो हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता की बेटी उनके पीछे पड़ गई थी और एकतरफा प्यार में उसने सारी हदें पार कर दी थी, जिसके बाद उससे पीछा छुड़ाने के लिए एक्टर को मजबूरन पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर से जिस फीमेल फैन को एकतरफा प्यार हो गया था, वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कुमार की बेटी वास्तविकता पंडित थीं. दोनों की मुलाकात कोरियोग्राफर शयामक डावर के डांस क्लास में हुई थी. आलम तो यह था कि शाहिद को देखते ही वास्तविकता पंडित को उनसे पहली नज़र का प्यार हो गया था. यह भी पढ़ें: इसलिए दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप का हुआ अंत, सामने आई ब्रेकअप की बड़ी वजह (That’s why Relationship Between Disha Patani and Tiger Shroff Ended, Know the Main Reason of Breakup)
वास्तविकता पंडित भले ही शाहिद को देखते ही अपना दिल हार बैठीं, लेकिन एक्टर की तरफ से उनके लिए ऐसा कुछ भी हीं था. दिवंगत अभिनेता राज कुमार की बेटी उनके लिए इस कदर दीवानी हो गईं कि वो फिल्म के सेट पर भी उनका पीछा करने लगीं. यहां तक कि वो शाहिद की कार के बोनट पर बैठने और एक्टर जब बाहर शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें रोकने की हद तक जा पहुंची थीं.
शाहिद के लिए उनकी दीवानगी यहीं तक सीमित नहीं रही, एक्टर के करीब रहने के लिए वास्तविकता शाहिद के बगल वाले घर में शिफ्ट हो गई थीं और वो आसपास के लोगों को शाहिद की पत्नी बताकर खुद को इंट्रोड्यूस करने लगी थीं. उनके इस पागलपन से शाहिद काफी परेशान हो गए थे और आखिर में उन्हें उनसे पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. एक्टर ने तंग आकर आखिरकार वास्तविकता पंडित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी.
बताया जाता है कि वास्तविकता काफी जिद्दी थीं और उन्हें अपने पिता की कामयाबी का गुरुर भी था. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आज़माई, लेकिन पिता की तरह कभी कामयाब न हो सकीं. एक्ट्रेस ने साल 1996 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो सेट पर भी अपना एटीट्यूड दिखाया करती थीं और उनके नखरों से मेकर्स और डायरेक्टर्स भी तंग आ जाते थे. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बोले सोनू सूद- ‘ये हमेशा था, है और रहेगा, इस जंग के बीच आप कैसे निकलते हैं, वो आपकी ताक़त है…’ (‘Nepotism Tha, Hai And Hamesha Rehega… How You Carve Your Path Amid Nepotism Debate, Proves Your Power’, Says Soni Sood)
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2000 में लॉरेंस डिसूजा ने फिल्म 'दिल भी क्या चीज़ है' में अर्जन बाजवा के अपोज़िट वास्तविकता को कास्ट किया था, लेकिन जब वास्तविकता ने एटीट्यूड दिखाया तो उन्होंने फौरन उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया था. वास्तविकता पंडित को 'ऐसी भी क्या जल्दी' और 'आठ: शनि' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.