इसमें कोई दो राय नहीं है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में शुमार हैं, जो अपनी फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. वरुण ने अब तक के अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कई ब्लॉकबस्टर रही हैं तो कई फिल्मों ने दर्शकों को निराश भी किया है. आज हम लेकर आए हैं वरुण धवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा, जिसमें डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था. दरअसल, साल 2014 में आई फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद वरुण अपनी एक्ट्रेस को किस करते रहे, जिसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एक्टर को ट्रोल भी कर रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म में वरुण धवन ने इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी के साथ काम किया था, लेकिन कई सालों बाद अब 'मैं तेरा हीरो' के सेट से वरुण धवन और नरगिस फाखरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डायरेक्टर द्वारा कट-कट चिल्लाने के बाद भी वरुण किस करना जारी रखते हैं. यह भी पढ़ें: वरुण धवन ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा लग्ज़री अपार्टमेंट, करोड़ों में चुकाई कीमत, बेहद आलीशान होगा उनका नया घर (Varun Dhawan And Natasha Dalal Buys New Luxury Apartment In Juhu For Whoping Price Of 44 Crore)
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वरुण धवन और नगरिस फाखरी एक रोमांटिक और इंटीमेट सीन शूट करते हुए दिख रहे हैं. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि डायरेक्टर के कट, कट, कट कहने के बाद भी वरुण रुकते नहीं हैं और वो सीन करना जारी रखते हैं. कुछ देर बाद एक्टर अपने किरदार से बाहर आते हैं, फिर उन्हें देखकर एक्ट्रेस के साथ-साथ क्रू मेंबर्स भी हंसने लगते हैं, जबकि वरुण धवन शर्माने लगते हैं.
सालों बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अब वरुण धवन को ट्रोल कर रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'ठरक, ठरकी, ठरकुला.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'ओवरएक्टिंग की दुकान प्लस बेशर्म', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'इसको निकालो बॉलीवुड से अब बहुत नाम खराब कर दिया है', वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'इसे बॉलीवुड से इसे बैन कर देना चाहिए.'
This Creep #VarunDhawan always crosses boundaries with Actresses.
— Asad (@KattarAaryan) January 12, 2025
Director said CUT and he is still going on🥴 eww pic.twitter.com/uHR8n4YuGV
कुछ समय पहले ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने खुलासा किया था कि वरुण धवन उनके फेवरेट को-स्टार हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'बेबी जॉन' में उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. नगरिस ने बताया कि उन्होंने वरुण धवन के साथ काम करने को काफी एन्जॉय किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वरुण एनर्जी और पॉजिटिविटी से भरपूर इंसान हैं, साथ ही वो काफी मजाकिया भी हैं. यह भी पढ़ें: ‘मेरा ये वहम टूट गया…’ शाहरुख खान के घर जब चंदा मांगने गए थे वरुण धवन, इस वजह से गौरी खान को देखकर लगा था बड़ा झटका (‘My Illusion Was Broken…’ When Varun Dhawan Went to Shahrukh Khan’s House to Ask For Donations, This is Why He Was Shocked to See Gauri Khan)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया है. इस फिल्म को फैंस से सराहना तो मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद अब एक्टर जल्द ही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जान्हवी कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.