Close

जब टीवी की ‘पार्वती’ सोनारिका भदौरिया ने पार कर दी थी सारी हदें, इस वजह से ‘देवों के देव महादेव’ की एक्ट्रेस को लेकर मचा था बवाल (When TV’s Parvati Sonarika Bhadoria Crossed All Limits, Due To This Controversy Created About ‘Devon Ke Dev Mahadev’ Actress)

टीवी के पॉपुलर पौराणिक शो 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती की भूमिका निभाकर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया को खूब शोहरत मिली थी. वैसे तो सोनारिका कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन दर्शकों के बीच सही मायनों में उन्हें जो पहचान मिली है वो पार्वती के किरदार की बदौलत ही मिली है. पार्वती के किरदार में नज़र आ चुकीं सोनारिका ने जब अपना हॉट और ग्लैमरस अवतार लोगों को दिखाया तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया. लोगों का गुस्सा तो उस वक्त फूट पड़ा जब सोनारिका ने बिकिनी पहनकर सारी हदें पार कर दीं और इसी के चलते 'देवों के देव महादेव' की इस एक्ट्रेस को लेकर खूब बवाल मच गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, आज भले ही सोनारिका भदौरिया पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी लोगों के ज़हन में उनकी पार्वती वाली छवि बसी हुई है. कुछ साल पहले सोनारिका उस वक्त लोगों के निशाने पर आ गई थीं, जब उन्होंने अपनी एक बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी तस्वीर देख लोगों ने जमकर भद्दे कमेंट्स किए थे, लेकिन एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई थी. यह भी पढ़ें: हिना खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, एक्टिंग के अलावा इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए ये एक्ट्रेसेस करती हैं तगड़ी कमाई (From Hina Khan to Dipika Kakar, These Actresses Earn a Lot Through This Platform)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मुंबई में जन्मी सोनारिका ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2011 में टीवी सीरियल 'तुम देना साथ मेरा' से की थी. जिसके बाद उन्हें असली पहचान देवों के देव महादेव से मिली थी. बता दें कि साल 2016 में सोनारिका भदौरिया ने एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कराया था, जिसमें वो बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट में नज़र आई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की पार्वती की इस बोल्ड तस्वीर को देखने के बाद कई लोगों ने इस फोटोशूट को हिंदू धर्म के प्रति अपमानजनक बताया, जबकि कईयों ने कहा था कि देवी पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पर ऐसे कपड़े शोभा नहीं देते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके बाद भी सोनारिका कोई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आईं. साल 2017 में उन्होंने जब इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी तब उन्हें नेटेगिट कमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि साल 2016 में सोनारिका का शो के प्रोडक्शन टीम के साथ विवाद हो गया था, जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा साल 2019 में ऐसी अफवाहें भी सुनने को मिली थीं कि सोनारिका का 'इश्क में मरजावां' के अपने को-स्टार अर्जुन बिजलानी के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि दोनों ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए बताया था कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: दोबारा कभी शादी नहीं करेंगे शालीन भनोट, इस वजह से एक्टर ने लिया लाइफटाइम सिंगल रहने का फैसला (Shalin Bhanot Will Never Marry Again, Because of This Actor Decided to Remain Single for Lifetime)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

छोटे पर्दे के अलावा सोनारिका भदौरिया को फिल्मों में भी देखा जा चुका है. साल 2015 में सोनानिका ने 'Jadoogadu' फिल्म से साउथ में डेब्यू किया था. उसी साल उनकी एक और साउथ की फिल्म 'स्पीडोन्नोडु' भी रिलीज़ हुई थी. उसके एक साल बाद यानी साल 2016 में सोनारिका ने फिल्म 'सांसे' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस हॉरर फिल्म में उनके अपोज़िट रजनीश दुग्गल नज़र आए थे.

Share this article