Close

सालों पहले जब सोहा अली खान के घर में भी घुस आए थे चोर, कुणाल खेमू ने दिखाई थी हिम्मत, चोर को धर दबोचा था, सैफ पर हमले के बीच वायरल हो रहा है ये किस्सा (When thief entered Saif Ali Khan’s Sister Soha’s Flat In 2011, Kunal Khemu showed courage and caught the thief, this throwback story is going viral amidst the attack on Saif)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हुए हमले की घटना के बाद से माहौल काफी गर्म है. हर कोई इस घटना से हैरान है. बुधवार की रात जब सैफ अपने घर पर सो रहे थे, तभी आधी रात को एक चोर उनके बेटे जेह के कमरे में घुस आया और बताया जा रहा है कि उसने जेह की केयरटेकर से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की कोशिश की. उनकी बहस का शोर सुनकर सैफ बाहर आ गए और चोर से उनकी झड़प हो गई. चोर ने पकड़े जाने के डर से एक्टर पर चाकू से हमला (Saif Ali Khan Stabbed Multiple Times) कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हुई, जहां वो फिलहाल रिकवर हो रहे हैं.

सैफ पर हमले के बाद से ही पूरा सोशल मीडिया उनकी खबरों से पट गया है. उनसे जुड़ी हर जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. ऐसे में लोगों को वो पुराना किस्सा भी याद आ रहा है जब सैफ की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और उनके जीजा कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के घर भी चोरी की कोशिश हुई थी.

बात 13 साल पहले की यानी साल 2011 की है. तब कुणाल खेमू और सोहा अली खान की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे. उस रात दोनों ने कुणाल की आनेवाली फिल्म की स्क्रीनिंग अटेंड की थी और वापसी में दोनों सोहा के पहली मंजिल स्थित फ्लैट में आ गए, जहां उन्होंने साथ में डिनर किया और डिनर के बाद आराम कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक बालकनी से शोर सुनाई दिया. कुणाल तुरंत चेक करने गए, तभी उनकी नजर घर में घुसे चोर (When Burglary Was Attempted At Soha Ali's Flat) पर गई. चोर भी कुणाल को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वो गिर गया. उसने फिर से उठकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुणाल ने फुर्ती दिखाई और भागकर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस जांच में पता चला कि वो एक कुख्यात चोर था और उसके खिलाफ पहले भी दस मामले दर्ज थे. इस तरह कुणाल की हिम्मत से सोहा के घर चोरी होते होते बच गई.

सैफ अली खान की बात करें तो हमले के बाद कल उनकी सर्जरी हुई है और लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. कुछ देर पहले पुलिस ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है. 

Share this article