बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती’ रिपोर्ट हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने की थी. उससे पहले विक्रांत को फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था, जिससे उनके करियर को नया आयाम मिला. अब करियर के पीक पर एक्टर ने अचानक से इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा करके फैन्स को हैरान कर दिया है. हालांकि व्रिकांत मैसी इकलौते ऐसे एक्टर नहीं हैं जिन्होंने स्टारडम और सक्सेस के पीक पर आकर अचानक से रिटायरमेंट अनाउंस की है. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई जानेमाने सितारे भी अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कहकर फैन्स का दिल तोड़ चुके हैं. आइए एक नजर डालते हैं.
ट्विंकल खन्ना
खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम एक समय में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ करता था और फैन्स भी उनकी खूबसूरती के कायल थे, लेकिन अक्षय कुमार से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक से एक्टिंग से दूरी बना ली. हालांकि ट्विंकल एक मशहूर राइटर बन चुकी हैं और उन्हें कई बार पति के साथ अवॉर्ड शोज में स्पॉट किया जाता है. इसके साथ ही वो अक्षय की फिल्मों में प्रोडक्शन का काम भी करती हैं. यह भी पढ़ें: ‘अब घर जाने का टाइम आ गया है’ विक्रांत मेसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, बोले- अब फैमिली के साथ पति, पिता और बेटे का रोल निभाना चाहता हूं (Vikrant Massey announces retirement, Writes: Its time to go back home, as a husband, father, a son and also as an actor)
ईशा कोप्पिकर
बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में शानदार एंट्री की थी, लेकिन बाद में वो अपने एक्टिंग करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं, बावजूद इसके उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त बन गई थी. ईशा ने आखिरी फिल्म साल 2011 में की थी, इसके बाद से वो फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गईं. हालांकि वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
मुकेश खन्ना
बच्चों के चहीते 'शक्तिमान' और 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाले मुकेश खन्ना ने भी करियर के पीक पर फिल्मों से दूरी बना ली थी. कहा जाता है कि उन्होंने अपने विवादित बयानों के चलते ही फिल्मों से खुद को दूर कर लिया था, लेकिन हाल ही में उन्होंने शक्तिमान के दूसरे सीजन की घोषणा की है.
नीलम कोठारी
हिंदी सिनेमा में 80 और 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया, लेकिन वो अचानक से फिल्मों में दूर हो गईं, जिससे फैन्स का दिल टूट गया था.
सना खान
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान ने एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था. उन्हें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में देखा गया था, लेकिन अचानक से सना से इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.
जायरा वसीम
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में सुर्खियां बटोरने वाली जायरा वसीम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस ने धर्म की राह पर चलने के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली.
असिन
साउथ की फिल्मों में तहलका मचाने के बाद असिन ने जल्द ही बॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर एक अलग पहचान बना ली. उन्होंने आमिर खान के साथ 'गजनी', सलमान खान के साथ 'रेडी' और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. यह भी पढ़ें: अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ लिंकअप की अफवाहों को लेकर फिर चर्चा में आईं सारा अली खान, राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों से मिला बड़ा हिंट (Sara Ali Khan Again in News Regarding Rumors of Linkup With Arjun Pratap Bajwa, Got a Big Hint From The Pictures of Rajasthan Vacation)
तनुश्री दत्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी अचानक से इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाले सितारों की लिस्ट में शुमार हैं. तनुश्री को आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में देखा गया था, जिसके बाद से वो फिल्मों से गायब हो गईं. हालांकि मी टू को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.