Bollywood Celebs on One Night Stand: बॉलीवुड सितारों की पर्सनल लाइफ से जुड़े हर सीक्रेट जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. बेशक अपने पसंदीदा सितारों की फिल्मों को देखने के लिए फैन्स सिनेमाघरों तक खींचे चले आते हैं, लेकिन वो इन सेलेब्स की पर्सनल लाइफ, लव लाइफ से जुड़ी हर बात भी जानना चाहते हैं. कई बार तो सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सीक्रेट्स फैन्स के सामने शेयर भी कर देते हैं, जबकि कई सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना ही पसंद करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर चौंकाने वाले राज खोले हैं. लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं.
रणवीर सिंह
बॉलीवुड के वर्सेटाइट एक्टर रणवीर सिंह का न सिर्फ फिल्मों में बिंदास अंदाज़ नज़र आता है, बल्कि वो रियल लाइफ में काफी बिंदास किस्म के इंसान हैं. एक बार जब 'कॉफी विद करण' में रणवीर से वन नाइट स्टैंड को लेकर सवाल किया गया था तो उसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि वो शादी से पहले कई बार वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख से लेकर अनिल कपूर तक, फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए भी मोटी फीस लेते हैं बॉलीवुड के ये मशहूर एक्टर्स (From Riteish Deshmukh to Anil Kapoor, These famous Bollywood Actors charge Huge Fees for Supporting Roles in Films)
सारा अली खान
नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बहुत कम समय में अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि जब उनकी स्टेप मदर करीना कपूर खान ने वन नाइट स्टैंड पर सवाल किया था तो सारा ने जवाब देते हुए कहा था कि आज तक उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार आदित्य रॉय कपूर भी वन नाइट स्टैंड को लेकर अपने राज़ खोल चुके हैं. एक्टर से जब इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि आज तक उन्होंने वन नाइट स्टैंड नहीं किया है, लेकिन ऐसा करने में उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं है.
सनी लियोनी
बॉलीवुड के बेबी डॉल सनी लियोनी अपनी अदाओं से फिल्मों में सनसनी मचा चुकी हैं, लेकिन अगर वन नाइट स्टैंड की बात की जाए तो सनी भी कई बार वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं और इस बात को उन्होंने खुद कुबूल भी किया है.
इमरान हाशमी
फिल्मों में अपने किसिंग सीन्स के लिए मशहूर इमरान हाशमी को कभी इंडस्ट्री का सीरियल किसर भी कहा जाता रहा है. एक्टर भी वन नाइट स्टैंड पर खुलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि शादी से पहले वो कई बार वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं.
कृष्णा अभिषेक
अपने दमदार कॉमिक अंदाज़ से लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कॉमेडियन व एक्टर कृष्णा अभिषेक भी वन नाइट स्टैंड कर चुके हैं. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने यह काम किसी और के साथ नहीं, बल्कि कशमीरा शाह के साथ ही किया है जो अब उनकी वाइफ हैं. यह भी पढ़ें: जब फिल्मों में दिखा इन अभिनेत्रियों का एक्शन अवतार, दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक ने उड़ाए फैन्स के होश (From Deepika Padukone to Alia Bhatt When Action Avatar of These Actresses were Seen in Films)
कशमीरा शाह
कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कशमीरा शाह भी वन नाइट स्टैंड कर चुकी हैं. उनकी मानें तो उन्होंने जिस लड़के के साथ वन नाइट स्टैंड किया था वो कोई और नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक ही थे, जिन्हें उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर बना लिया.