बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों के ग्लैमरस अंदाज़ को वैसे तो फैन्स काफी पसंद करते हैं, लेकिन कई बार अपने नो मेकअप लुक की वजह से एक्ट्रेसेस को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है. अपनी दिलकश अदायगी और मनमोहक अंदाज़ से फैन्स का दिल चुराने वाली कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर एज शेमिंग को लेकर लोगों की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी है. हद तो तब हो गई जब कुछ को आंटी कहा गया तो कुछ को बुड्ढी कहकर ट्रोल किया गया. आइए एक नज़र डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर...
करीना कपूर
बॉलीवुड की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करीना कपूर ने जब अपनी नो मेकअप सेल्फी शेयर की थी तो वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. अपने नो मेकअप लुक के चलते उन्हें एज शेमिंग का सामना करना पड़ा. ट्रोल्स ने उन्हें आंटी और बुड्ढी तक कहकर ट्रोल किया, लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर बिपाशा बसु तक, मां बनने के बाद पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Bipasha Basu, These Actresses will Celebrate Mother’s Day First Time after Becoming a Mother)
मलाइका अरोड़ा
ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा भी अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. उन्हें अक्सर किसी न किसी चीज़ के लिए जज किया जाता है. हाल ही में उन्होंने अपने रेड ऑउटफिट में सुपर हॉट अवतार से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था, लेकिन इसके लिए उन्हें एज शेमिंग भी झेलनी पड़ी.
अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की तरह उनकी बहन अमृता अरोड़ा को भी कई मौकों पर एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें उम्र और आउटफिट को लेकर अक्सर ट्रोल करते हैं. हाल ही में उन्हें एक बार फिर से एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था.
सोहा अली खान
करीना कपूर खान की ननद सोहा अली खान को भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ता है. कई मौकों पर सोहा अली खान को सोशल मीडिया पर एज शेम किया जा चुका है. हालांकि एक्ट्रेस इन सब बातों को इग्नोर करना ही बेहतर समझती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी कमर्शियल से इन सितारों ने की थी अपने करियर की शुरुआत, आज होती है बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में गिनती (These Stars Started Their career with TV Commercial, Today They are Superstars of Bollywood)
शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी तो जैसे ट्रोलर्स के निशाने पर ही रहती हैं. कई मौकों पर उन्हें भी एज शेमिंग का सामना करना पड़ा है. 'बिग बॉस 15' के घर में शमिता को एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. दरअसल, तेजस्वी प्रकाश ने उनकी एज को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.