‘किंग ऑफ रोमांस’ और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में जबरदस्त हिट फिल्में की हैं. ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ की कामयाबी ने यह साबित कर दिया है कि किंग खान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी सालों तक यूं ही बरकरार रहने वाला है. किंग खान न सिर्फ इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं, बल्कि वो रियल लाइफ में भी किसी बादशाह से कम नहीं हैं. आलीशान घर और लग्ज़री लाइफस्टाइल के मालिक किंग खान के पास बेहद शानदार वैनिटी वैन भी है, जिससे जुड़ा एक खुलासा एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने किया था. स्वरा ने एक बार शाहरुख खान की पोल खोलते हुए बताया था कि वैनिटी वैन में बैठकर घंटों तक आखिर शाहरुख खान क्या काम करते हैं.
दरअसल, हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बी-टाउन की चर्चित हसीना स्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की वैनिटी वैन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि किंग खान की वैनिटी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है. उस वैनिटी का बाथरूम वन बीएचके फ्लैट जितना बड़ा और आलीशान है. यह भी पढ़ें: ‘मुझे बहुत बुरा लगा’ जब डेटिंग ऐप पर बार-बार रिजेक्ट होने के बाद छलका फिल्म मेकर करण जौहर का दर्द (‘I Felt Very Bad’ When Film Maker Karan Johar’s Pain Spilled Over After Being Repeatedly Rejected on Dating App)
इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने शाहरुख खान से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि वो अपनी वैनिटी वैन के बाथरूम में घंटों तक बैठे रहते हैं. वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने बाथरूम से खास लगाव है. एक्ट्रेस ने बताया था कि किंग खान अपनी वैनिटी वैन के बाथरूम में चिल करना पसंद करते हैं, इसलिए उसमें वो घंटों तक बैठे रहते हैं.
आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि शाहरुख खान ने अपनी वैनिटी के बाथरूम में एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी चीजें लगवा रखी हैं और वो वहां बैठकर सिर्फ चिल ही नहीं करते, बल्कि न्यूज भी सुन लेते हैं. आपको बता दें कि किंग खान की वैनिटी में कई लग्ज़री और अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. उनकी इस लग्जरी वैनिटी की कीमत करोड़ों में है. यह भी पढ़ें: लड़कों जैसे कपड़े पहनकर स्कूल के दिनों में दादागिरी करती थीं मलाइका अरोड़ा, अब अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए हैं मशहूर (Malaika Arora used to Do Dadagiri during Her School days by Wearing Clothes like Boys, Now She is Famous for Her Glamorous Style)
बहरहाल, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और फिल्म ने काफी तगड़ा कलेक्शन किया. अब ‘जवान’ के बाद जल्द ही एक्टर फिल्म ‘डंकी’ में नज़र आएंगे जो इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज़ होने वाली है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)