Close

जब सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने प्रीति जिंटा पर लगाया घर तोड़ने का आरोप, एक्ट्रेस को ‘मर्दों को खाने वाली’ बताते हुए कहा था- ‘कभी माफ नहीं करूंगी’ (When Suchitra Krishnamoorthi Accused Preity Zinta of Ruined her Married Life, Called Actress a ‘Man Eater’ and Said – ‘I Will Never Forgive’)

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से शादी की है. शादी के कुछ साल बाद 2021 में एक्ट्रेस सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों जिया और जय की मां बनीं. शादी के बाद से ही प्रीति जिंटा ने फिल्मों से दूरी बनाते हुए अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस करना शुरु कर दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति जिंटा पर घर तोड़ने का भी आरोप लग चुका है. प्रीति जिंटा पर यह आरोप मशहूर सिंगर, एक्ट्रेस और राइटर सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) ने लगाया था. आइए जानते हैं यह किस्सा…

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कभी प्रीति जिंटा पर अपनी मैरिड लाइफ को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मर्दों को खाने वाली बताया था. इसके साथ ही उन्होंने पब्लिकली कहा था कि इसके लिए वो कभी एक्ट्रेस को माफ नहीं करेंगी. यह भी पढ़ें: शेफ बने प्रीति जिंटा के 3 साल के बेटे जय, अपने नन्हे हाथों से बनाई रोटियां, एक्ट्रेस बोलीं- ‘जिंदगी में सबसे अच्छी चीजें फ्री हैं’ (Preity Zinta’s 3 Year Old Son Jai Became a Chef, Made Rotis with His Little Hands, Actress Said – ‘Best Things in Life Are Free’)

दरअसल, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेखर कपूर से शादी की थी, जो उनसे उम्र में 30 साल बड़े थे, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया था और उनकी शादी टूट गई थी. शादी टूटने के लिए उन्होंने प्रीति जिंटा को जिम्मेदार ठहराया था. बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रीति जिंटा को मर्दों को खाने वाली बताया था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके और पति शेखर कपूर के बीच प्रीति जिंटा आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2000 के आसपास प्रीति जिंटा और सुचित्रा कृष्णमूर्ति के बीच काफी कहासुनी हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला था और आरोप लगाए थे. सुचित्रा ने जहां प्रीति को मर्दों को खाने वाली बताया तो वहीं एक्ट्रेस ने भी उन्हें मेंटली अनस्टेबल बताते हुए कहा था कि उन्हें डॉक्टर की जरूरत है.

आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले के दौरान सुचित्रा ने कहा था कि यह आजाद दुनिया है, वो जो चाहे कह सकती है. झूठ भले ही तेजी से फैलता है, लेकिन सच में ताकत होती है. मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी. उन्होंने कहा था कि प्रीति जिंटा की वजह से ही शेखर कपूर के साथ उनका तलाक हुआ था, जबकि प्रीति ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.

वहीं सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान सुचित्रा ने कहा था कि वो एक साल बाद ही शादी खत्म करना चाहती थीं और उसी दौरान उन्हें बर्क्ली कॉलेज ऑफ म्यूजिक के लिए स्कॉलरशिप मिल चुकी थी. सुचित्रा की मानें तो जब वो शादी तोड़ने की सोच रही थीं, तभी उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं, इसी वजह से उन्होंने अपनी शादी को कुछ और साल देने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: अपने ट्विंस बच्चों के साथ प्रीति जिंटा ने शेयर की फोटो, सिंगल पैरेंट्स के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात (Preity Zinta Shares Photo With Her Twins, Actress Gives Shoutout To Single Parents)

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा पर घर तोड़ने का आरोप लगाने वाली सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने पति शेखर कपूर को लेकर भी बात की थी. उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाया था कि वो शादी के बाद से उन्हें फिल्मों में काम करने से रोक रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें उनके गाने से कोई दिक्कत नहीं है.

Share this article