Close

DDLJ में काजोल को कंधे पर उठाकर शाहरुख को हो गया था फ्रोजन शोल्डर, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा (When SRK had a frozen shoulder after lifting her for DDLJ poster, Kajol reveals the interesting story)

शाहरुख खान-काजोल (Shah Rukh Khan-Kajol) की जोड़ी को आज भी बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक और आइकोनिक जोड़ी कहा जाता है, उतनी ही आइकोनिक है उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ). जिसके हर सीन, हर डायलॉग, हर कैरेक्टर से लोगों को प्यार हो गया था. ये फिल्म न होकर लोगों के लिए इमोशन बन गया था. यहां तक कि फिल्म का पोस्टर भी इतने सालों बाद भी लोगों के जेहन है. पर क्या आप जानते हैं इस पोस्टर की शूटिंग करते वक्त शाहरुख खान को फ्रोजन शोल्डर हो गया था. नहीं ना? ये मजेदार खुलासा अब खुद काजोल ने किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने फिल्म दिलवाले दुलहनिया (Dilwale Dulhania Le Jayenge) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया. ये किस्सा फिल्म के पोस्टर शूट से जुड़ा है, जिसमें शाहरुख खान काजोल को कंधे पर उठाए थे. जब इस पोस्टर की शूटिंग हो रही थी तो काजोल शाहरुख को लेकर काफी टेंशन में थीं कि वो उन्हें कैसे उठाएंगे. हालांकि शाहरुख भी दिखा तो यही रहे थे कि उनको बिलकुल भी टेंशन नहीं हुआ, लेकिन बाद उनकी हालत खराब हो गई थी.

पोस्टर शूट का किस्सा शेयर करते हुए काजोल ने बताया, शाहरुख को मुझे कंधे पर उठाना था. मैंने उससे कहा, तुम कर लोगे ये, पक्का कर लोगे? मुझे इतनी चिंता हो रही थी न उसकी. कैसे मुझे उठाएगा कंधे पर. लेकिन शाहरुख बोला, मैं कर लूंगा, मैं मजबूत हूं. मैंने कहा, 'हां, लेकिन तुम्हें मुझे अपने कंधे पर ले जाना होगा. क्या तुम कर सकोगे?'

मुझे लगता है उसने मेरी बात को मर्दानगी में ले लिया. वो मुझसे कहने लगा तुम ऐसा कैसे कह सकती हो. मैं मर्द हूं. और अपनी मर्दानगी दिखाने के चक्कर में उसने मुझे कंधे पर उठा लिया और मुस्कुराकर रोमांटिक पोज़ में ये शूट कर तो लिया. शाहरुख ने प्यार से मुझे अपने कंधे पर बैठाया और मुझे बिल्कुल भी भारी महसूस नहीं होने दिया. लेकिन शूट के बाद उसे फ्रोजन शोल्डर (Shah Rukh battled frozen shoulder after DDLJ poster lift) हो गया."

बता दें कि शाहरुख और काजोल ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया है और एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. बाजीगर और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के अलावा ये जोड़ी 'करण अर्जुन' , ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ जैसी कई शानदार फिल्में की औऱ हर बार फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुई.

Share this article