Close

जब रुबीना दिलैक को नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करने की दी गई थी नसीहत, एक्ट्रेस ने बताई इसकी चौंकाने वाली वजह (When Someone Told Rubina Dilaik to do Negative Roles, Actress Reveals The Shocking Reason)

'बिग बॉस 14' की लेडी बॉस रुबीना दिलैक अक्सर अपनी दिलकश अदाओं और स्टाइल से फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रुबीना दिलैक अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके अपने फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं. इसी कड़ी में रुबीना ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की है, जिनमें एक्ट्रेस पिंक कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने दिलचस्प कैप्शन लिखते हुए खुलासा किया है कि उन्हें एक बार नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करने की सलाह दी गई थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह भी बताई है.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुबीना ने पिंक आउटफिट में अपनी फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'एक बार किसी ने मुझसे कहा था कि मुझे नेगेटिव रोल करने चाहिए, क्योंकि मेरा चेहरा कठोर है. मैंने चुपचाप जगह छोड़ दी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा…' शक्ति-अस्तित्व के एहसास की अभिनेत्री ने इस कमेंट को अनदेखा करना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: VIDEO: रुबीना दिलैक ने फिर दिखाया अपना जलवा, ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ गाने पर किया जबरदस्त डांस (Rubina Dilaik Perform Tremendous Dance on The Song ‘Ek Bar Pehra Hata De Sharabi’, Video Goes Viral)

हाल ही में पीले रंग के स्विमसूट में कहर बरपाने के बाद अब इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करके रुबीना अपने फैन्स का दिल जीत रही हैं. इन तस्वीरों में रुबी रफल बॉर्डर वाली फारसी गुलाब की पूर्व सिलाई वाली साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं, जिसमे एंब्रॉयडरी कफ और प्लीटेड पल्लू है. उन्होंने इसे पिंक ब्लिंग बैग के साथ टीमअप किया.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फैन्स ने रुबीना की इन तस्वीरों की जमकर तारीफ की है और शेयर किए जाने के बाद देखते ही देखते ये फोटोज़ वायरल हो गईं. इन तस्वीरों पर फैन्स कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि जिसने भी आपसे यह कहा वो शख्स ज़रूर अंधा था. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आप स्क्रीन पर किसी भी भूमिका को निभा सकती हैं, चाहे वो नकारात्मक हो या सकारात्मक.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में हॉटनेस की क्वीन रुबीना दिलैक ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपना जलवा बिखेरती नज़र आईं. रुबीना ने ‘एक बार पेहरा हटा दे शराबी’ गाने पर जबरदस्त डांस किया. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैन्स ने इस वीडियो को काफी पसंद किया था. इस वीडियो में रुबीना मेकअप रूम में दिखाई दे रही हैं और वो अकेले ही डांस नहीं कर रही हैं, बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट भी उनके साथ थिरकती दिख रही हैं.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकिनी में बोल्ड तस्वीर शेयर कर पतिदेव से की शिकायत, बोलीं- छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ़ बीच, बिकिनी और कुछ…! (Rubina Dilaik Goes All Bold In Blue Bikini, Sets The Internet on Fire – See Pic)

बहरहाल, रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो टीवी सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास' की में नज़र आ रही हैं. इससे पहले रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नज़र आ चुकी हैं. रुबीना ने न सिर्फ इस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था, बल्कि वो इस शो की विनर भी रहीं. इसके अलावा रुबीना को ‘छोटी बहू’, ‘कसम से’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद’, ‘देवों के देव… महादेव’ और ‘जीनी और जुजू’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है.

Share this article