एक्ट्रेस श्रुति हसन (Shruti Haasan) ने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में जलवा बिखेरा है. काफी कम फिल्मों का हिस्सा बनने के बावजूद उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. श्रुति का कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल से ब्रेकअप हो गया था और इस अलगाव से वो इतनी परेशान हुई थीं कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया जो आपको हैरानी में डाल देगा.
प्रेमी के गम में लगी थी शराब की लत - श्रुति हसन कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं, जिनमें से ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोर्सल के साथ उनका रिश्ता काफी सीरियस रहा था. 2016 में माइकल उनकी जिंदगी में आए थे, लेकिन 2019 में न जाने क्या ऐसा हुआ कि इस कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया.
ब्रेकअप पर कही थी ये बात - इस ब्रेकअप से श्रुति हासन बुरी तरह से टूट गई थीं और उन्हें शराब की लत लग गई. साथ ही वो डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया कि उनकी शराब की लत की वजह से उनके करियर पर भी काफी बुरा असर पड़ा था.
श्रुति हासन काफी बोल्ड और बेबाक रही हैं. वो सोशल मीडिया पर कई बार कई बड़े मुद्दों पर बात करती रही हैं. श्रुति ने ब्रेकअप पर भी खुलकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि अक्सर लोग ब्रेकअप के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड के साथ की नेगेटिव चीजों के बारे में सोचते और कोसते रहते हैं. इससे सिर्फ और सिर्फ उन्हें ही नुकसान होता है. बेहतर यही है कि जो हुआ उससे सीखें और आगे बढ़ जाएं.
आलिया के पति पर भी हार चुकी हैं दिल - श्रुति हसन की लाइफ में प्यार तो कई बार आया लेकिन मुकाम तक नहीं पहुंचा है. श्रुति का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ चुका है. इसके अलावा ये खबरें भी आई थीं की वो क्रिकेटर सुरेश रैना को भी डेट कर चुकी हैं. उनके बॉयफ्रेंड की लिस्ट में नागा चैतन्य का नाम भी शामिल रहा है. कहा जाता है ये दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन बात बन नहीं पाई थी.
गौरतलब है कि श्रुति हासन भारतीय सिनेमा में अपनी अलग जगह रखने वाले अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी हैं. उनके माता-पिता काफी समय पहले ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. उनकी एक छोटी बहन अक्षरा हासन भी हैं. बता दें कि श्रुति का जन्म तब हुआ था जब उनके पेरेंट्स ने शादी तक नहीं की थी. उनके जन्म के 2 साल बाद माता-पिता शादी के बंधन में बंधे थे.