टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इसी सीरियल में काम करने के दौरान उनका नाम को-एक्टर मोहसिन खान के साथ जुड़ा, दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि मोहसिन खान उनका पहला प्यार नहीं हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया था कि उन्हें स्कूल के दिनों में पहली बार प्यार हुआ था. इतना ही नहीं बॉयफ्रेंड से मिलने के चक्कर में उनकी पिटाई भी हुई थी.
फरवरी 2023 में दिए एक इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने अपने पहले बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया और बताया था कि किस तरह से उन्हें बॉयफ्रेंड की वजह से मार पड़ी थी. शिवांगी की मानें तो वो कभी डेट पर नहीं गईं, क्योंकि स्कूल के दिनों में उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो स्कूल बंक कर सकें. यह भी पढ़ें: स्ट्रगल के दिनों को लेकर छलका शिवांगी जोशी का दर्द, सीनियर्स पर लगाया ऐसा बर्ताव करने का आरोप (Shivangi Joshi’s Pain Spilled Over the Days of Struggle, Accused Seniors of Behaving Like This)
शिवांगी ने इंटरव्यू में आगे बताया था कि स्कूल में एक लड़का उन्हें काफी पसंद करता था और वो भी उसे पसंद करती थीं, लेकिन वो उससे मिलने की कभी हिम्मत नहीं जुटा पाईं. एक्ट्रेस की मानें तो उस लड़के से मिलने के लिए एक बार उन्होंने ट्यूशन क्लास बंक की थी और फिर उस लड़के से मिली थीं.
हालांकि इसके बारे में उनकी मां को पता चल गया, फिर जब एक्ट्रेस घर पहुंची तो उनकी मां ने जमकर उनकी पिटाई कर दी थी. शिवांगी ने बताया था कि जब वो 16-17 साल की थीं, तब उन्हें पहली बार अपने स्कूल में पढ़ने वाले लड़के से प्यार हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने उसका नाम नहीं बताया.
आपको बता दें कि पहले प्यार और मां की मार के बाद एक्ट्रेस ने शायद अपने बॉयफ्रेंड से दूरी बना ली, लेकिन जब वो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहसिन के साथ काम कर रही थीं, तब दोनों के डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों की राहें जुदा हो गईं, तब से एक्ट्रेस सिंगल हैं. यह भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग का दर्द झेल चुकी हैं शिवांगी जोशी, सीनियर एक्टर्स करते थे इस तरह की बातें (Shivangi Joshi Has Suffered The Pain Of Body Shaming, Senior Actors Used To Do Such Things)
बहरहाल, शिवांगी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 12' में देखा गया था, जिसमें वो 12वें पोज़ीशन पर रही थीं. इसके बाद इसी साल उन्हें वेब सीरीज़ 'जब वी मैच्ड' में देखा गया, फिर वो एक म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आईं. अब एक्ट्रेस एकता कपूर के शो 'बरसातें: मौसम प्यार का' में नज़र आ रही हैं, जिसमें कुशाल टंडन लीड रोल में हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)