अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी को लोग आज भी याद करते हैं. दोनों ने अप्रैल, 2007 में शादी (Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai wedding) रचाई थी. जहां एक तरफ ये शादी नेशनल इवेंट बन गई थी, वहीं इस शादी को लेकर कुछ कंट्रोवर्सी भी हुई थी, जो तब चर्चा में आई जब शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने उनकी शादी की मिठाई लेने से न सिर्फ इंकार कर दिया, बल्कि उसे अमिताभ बच्चन को लौटा भी दिया. क्या था पूरा मामला, आइए जानते हैं.

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी भले ही बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी थी, लेकिन लोगों की उम्मीद के विरुद्ध इस शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था, जिसमें बच्चन परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. यहां तक कि कई बॉलीवुड स्टार्स को शादी में इनवाइट नहीं किया गया था. इससे काफी लोग नाराज़ हो गए थे. बाद में लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए बच्चन फैमिली ने उन्हें शादी की मिठाई भेजी थी. ये पैकेट सिर्फ उन्हें भेजे गए, जिन्हें वो शादी में बुला नहीं पाए थे. शत्रुघ्न सिन्हा को भी बच्चन फैमिली ने शादी में इनवाइट नहीं किया था, लिहाजा उन्हें भी मिठाई का पैकेट भेजा गया, लेकिन शत्रुघ्न को मिठाई का डिब्बा देखकर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उसे लौटा दिया.

बाद में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद इस बात का जिक्र किया था और बताया था कि उन्होंने शादी का डिब्बा क्यों लौटाया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "जब शादी में बुलाया नहीं फिर मिठाई किस बात की? मैं दूसरे नंबर पर रहना पसंद नहीं करता और मिठाई स्वीकार करके उन्हें शर्मिंदा नहीं करना चाहता था. कम से कम मैंने ये उम्मीद थी कि अमिताभ या परिवार का कोई सदस्य मिठाई भेजने से पहले मुझे फोन करेगा. जब ऐसा नहीं किया तो मिठाई किस बात की?"

बाद में अभिषेक बच्चन ने भी इस पर रिएक्ट किया था अपनी शादी को प्राइवेट रखने के पीछे की वजह बताई थी. अभिषेक ने बताया था कि शादी के समय उनकी दादी काफी बीमार थीं और क्रिटिकल थीं. उस समय वो हॉस्पिटल में एडमिट थीं. अमिताभ बच्चन नहीं चाहते थे कि ऐसे समय में बड़ा सेलिब्रेशन किया जाए, इस वजह से ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया. बाद में हमारे माता-पिता ने मिलकर सभी का आशीर्वाद लेने के लिए एक कार्ड और मिठाई भिजवाई थी. इससे किसी को आपत्ति नहीं थी, सिवाय शत्रुघ्न अंकल को. उन्होंने कार्ड और मिठाई वापस कर दिया था. खैर ठीक है. आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते."

बता दें कि एक दौर था जब अमिताभ और शत्रुघ्न काफी क्लोज हुआ करते थे. दोनों ने काला पत्थर, नसीब, शान और दोस्ताना जैसी कई फिल्मों में साथ काम भी किया है.
