टीवी के पॉपुलर और हैंडसम एक्टर्स में शुमार शहीर शेख किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पर्दे पर उनके रोमांटिक अंदाज़ और उनकी जबरदस्त एक्टिंग को फैन्स काफी पसंद करते हैं. शहीर शेख ने अब तक कई पॉपुलर टीवी शोज़ में काम किया है और उनके हर अंदाज़ ने दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन इंडस्ट्री के कुछ सितारों की तरह शहीर को भी अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं और बुरे दौर का सामना भी करना पड़ा है. जी हां, उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया था, जब हिट शो 'नव्या' के बाद वो बेरोज़गार हो गए थे और गुज़ारा करने के लिए उन्हें एक्टिंग से हटकर काम भी करना पड़ा था.
टीवी का पॉपुलर शो 'नव्या... नई धकड़न नए सवाल' जब ऑफएयर हुआ था, तब शहीर शेख न सिर्फ बेरोज़गार हो गए थे, बल्कि उन्हें आर्थिक परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ा था. ऐसे में जब उन्हें किसी और सीरियल में काम नहीं मिला तब अपना गुज़ारा करने के लिए एक्टर ने फोटोग्राफी करना शुरु कर दिया था. कुछ समय तक फोटोग्राफी के ज़रिए गुज़ारा करने के बाद उन्हें 'महाभारत' शो में काम करने का मौका मिला. यह भी पढ़ें: बिल्डिंग में लगी आग में शहीर शेख की फैमिली बाल बाल बची, एक्टर ने जान पर खेलकर बचाई पत्नी-बच्ची की जान, रुचिका ने खुद शेयर की भयानक दास्तान (Shaheer Sheikh’s family gets stuck in massive fire, Shaheer rescued wife Ruchikaa Kapoor and 16-month-old daughter, Ruchikaa pens a long note describing the incident)
'नव्या' एक ऐसा सीरियल था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल में सौम्या सेठ और शहीर शेख ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि 'नव्या' और 'महाभारत' के बीच काफी गैप था. ऐसे में जब उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ा तो उन्होंने फोटोग्राफी की तरफ स्विच किया और फोटोग्राफी करने लगे.
उन्होंने बताया कि उन दिनों वो अपने दोस्तों के लिए फोलियो बनाते थे, क्योंकि ऐसे कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जिनमें देरी हो रही थी. करीब एक साल तक वो सिर्फ ऑडिशन ही दे रहे थे और काफी लंबे गैप के बाद उन्हें 'महाभारत' में काम करने का मौका मिला, लेकिन 'नव्या' के बाद 'महाभारत' मिलने तक उन्हें गुज़ारा करने के लिए फोटोग्राफी का सहारा लेना पड़ा था.
अपने अब तक के टेलीविज़न करियर में शहीर शेख ने 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'महाभारत', 'वो तो है अलबेला', 'नव्या', 'पवित्र रिश्ता 2.0' जैसे कई शोज़ किए हैं. इन सभी सीरियल्स में उनके हर किरदार को फैन्स का भरपूर प्यार मिला है. अब जल्द ही वो बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं, जिसे लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड हैं. यह भी पढ़ें: महाभारत के 8 साल पूरे होने पर शहीर शेख ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज़, शो को लेकर कही ये बात (Shaheer Sheikh Shares a Throwback Photos on The Completion of 8 Years of Mahabharata, Actor Said This About The Show)
गौरतलब है कि शहीर शेख जल्द ही फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल और कृति सेनन के साथ नज़र आने वाले हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. अपने इस प्रोजक्ट को लेकर शहीर शेख का कहना है कि उन्हें चैलेंजेस बेहद पसंद हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा किरदार करना पसंद है, जिसके कई सारे शेड्स हों. वो काजोल और कृति सेनन के साथ काम करके बेहद खुश हैं.