Close

जब संगीता घोष को 45 साल की उम्र में मां बनने के बाद हुआ पछतावा, महिलाओं को नसीहत देते हुए बोलीं- ‘बच्चा पैदा तब करो…’ (When Sangeeta Ghosh Regretted Becoming a Mother at The Age of 45, While Giving Advice to Women, She Said – ‘Give Birth to a Child Only When…’)

एक समय टीवी के पॉपुलर शो रहे 'देस में निकला होगा चांद' में अपनी दमदार अयादगी से संगीता घोष (Sangeeta Ghosh) ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना थी. भले ही इस शो से एक्ट्रेस को सही मायनों में पहचान मिली हो, लेकिन वो बचपन से सीरियलों में काम कर रही हैं. उन्होंने ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शो होस्ट भी किए हैं. अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने साल 2011 में करीब 45 साल की उम्र में शैलेंद्र सिंह राठौर से शादी की थी. शादी के कुछ महीनों 25 दिसंबर को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था. हालांकि ज्यादा उम्र में मां बनने के बाद उन्हें काफी तकलीफों से गुजरना पड़ा. एक बार उन्होंने ढलती उम्र में मां बनने पर होने वाली दिक्कतों के बारे में खुलकर बात करते हुए महिलाओं को खास नसीहत भी दी थी.

बताया जाता है कि मां बनने के करीब 25 दिन बाद ही संगीता घोष काम पर वापस लौट आई थीं, जबकि उनकी बेटी प्रीमैच्योर पैदा हुई थी. एक्ट्रेस की मानें तो जन्म के बाद उनकी बेटी को 15 दिनों तक NICU में रखा गया था, तब जाकर उन्हें अपनी बेटी को घर ले जाने की अनुमति मिली थी. बेटी के जन्म के बाद उन पर वर्क कमिटमेंट्स के चलते काम पर वापस लौटने का काफी दबाव था. यह भी पढ़ें: शादी के 5 साल बाद कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी बनीं मां, एक्ट्रेस ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, शेयर की गुड न्यूज (Kundali Bhagya Fame Ruhi Chaturvedi Blessed With Baby Girl After 5 Years Of Marriage, Actress Shared Goodnews)

ईटाइम्स से बात करते हुए अपने एक इंटरव्यू में संगीता घोष ने पैरेंट्स को बकायदा खास सलाह भी दी थी. उन्होंने कहा था- 'मेरा मानना है कि माता-पिता बनने का फैसला किसी को भी तभी करना चाहिए, जब वे पूरी तरह से बच्चे को संभालने में सक्षम हों और इसके लिए तैयार हों.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘आज के इस दौर में मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है, जिसकी वजह से लोगों के पास कई तरह के विकल्प हैं. आप चाहें तो बच्चा गोद भी ले सकते हैं.

अपने उस इंटरव्यू में संगीता घोष ने महिलाओं से कहा था कि आप किसी भी उम्र में मां बनने का फैसला कर सकती हैं, लेकिन ऐसा तब करें, जब बेबी की जरूरतें पूरी करने में आप खुद को सक्षम पाएं. इसके साथ ही उन्होंने मां बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि बच्चे की परवरिश करना भले मुश्किल हो, लेकिन यह हर महिला के लिए काफी संतुष्टिदायक होता है.

आगे एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद महिलाओं के खास बर्ताव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘कई महिलाएं मां बनने के बाद अपने आप पर ध्यान देना बिल्कुल भी बंद कर देती हैं, लेकिन मां बनने के बाद मैंने खुद पर ज्यादा ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुद की सेहत पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह बेहद जरूरी है.

एक्ट्रेस ने बताया था कि वो बेटी के जन्म के 25 दिन बाद ही काम पर लौट आई थीं. हालांकि उनके लिए यह फैसला करना काफी मुश्किल था और उन्हें इस बात का बहुत पछतावा है कि बेटी के जन्म के बाद शुरुआती दिनों में वो उसके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाईं. मगर उनके लिए राहत की बात तो यह थी कि उस दौरान उन्हें उनके पति का काफी सपोर्ट मिला. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने छोड़ा मुंबई, जुड़वां बेटियों और और पति अभिनव संग हिमाचल हुईं शिफ्ट, बोलीं- हम चाहते हैं हमारी बेटियां गांव से जुड़ें, मिट्टी में खेलें (Rubina Dilaik Shifts from Mumbai with Twin Daughters to Himachal, Reveals the reason behind this: Hum chahte hain hamari betiya gaon se juden, Mitti mei khelen)

संगीता घोष ने आगे यह भी बताया कि जब वो काम पर लौटीं तब वो कई बार काम के बीच वीडियो कॉल करके अपनी बेटी से बातें करती थीं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं को कभी भी अपने सपने को मरने नहीं देना चाहिए. बहराहल, वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्ट्रेस को ‘संवर्ण घोष’ और ‘परवरिश सीजन 2’ ‘दिव्य दृष्टि’, ‘देवी’ जैसे कई सीरियल्स में देखा जा चुका है.

Share this article