Close

जब सलमान ने बोन मैरो डोनेट कर बचाई थी छोटी सी बच्ची की जान, बन गए थे पहले भारतीय डोनर, दिल जीत लेगा भाईजान की दरियादिली का ये किस्सा (When Salman Khan donated bone marrow to save a little girl’s life, became first Indian donar, this story of Bhaijaan’s generosity will win hearts)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 59 वाँ बर्थडे सेलिब्रेट (Salman Khan celebrating birthday) कर रहे हैं. सलमान जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उससे भी बेहतरीन इंसान हैं और इसका सबूत वो एक बार नहीं, कई बार दे चुके हैं. अपने करियर में उन्होंने 85 फिल्में की हैं और 74 अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. हालांकि उनकी लाइफ में कंट्रोवर्सीज भी काफी रहीं, यहां तक कि उन्हें बैड बॉय तक कहा गया, लेकिन सच ये है कि चैरिटी करने भी सलमान अव्वल रहते हैं. उनकी चैरिटी की कई कहानियां तो अपने सुनी ही होंगी, लेकिन आज हम उनकी एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जब उन्होंने बोन मैरो डोनेट (When Salman Khan donated bone marrow) करके एक छोटी सी बच्ची की जान बचाई थी.

ये बात साल 2010 की है. पूजा नाम की बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. सलमान ने जब इस बच्ची के बारे में पढ़ा, तो उन्होंने अपनी पूरी फुटबॉल टीम को आगे आकर बोन मैरो डोनेट करने के लिए कहा था. लेकिन आखिरी मिनट पर सभी पीछे हट गए, पर सलमान और अरबाज आगे आए और उन्होंने अपना बोन मैरो डोनेट किया. उनके एक खास एफर्ट ने एक लड़की की जान बचाने में डॉक्टर्स की बहुत मदद की थी. उनके इस कदम की तब काफी तारीफ भी हुई थी.

उस वक्त सलमान ने बोन मैरो डोनेशन के प्रति जागरूकता लाने की भी कोशिश की थी. उन्होंने तब कहा था, "हमारे पास केवल 5000 डोनर हैं. न सिर्फ जागरुकता की कमी है, बल्कि हमारा एटीट्यूड भी एक समस्या है. मैरो डोनेट करके जानें बचाइए. ये बस एक ब्लड टेस्ट की तरह है. मुझे पता है कि कुछ लोग ब्लड टेस्ट से भी डरते हैं, लेकिन थोड़ा सा बहादुर बनकर आप बड़ा बदलाव ला सकते हैं."

बता दें कि सलमान खान, बोन मैरो डोनेट करने वाले पहले भारतीय हैं. सलमान अपने चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए भी ना सिर्फ जरूरतमंद का इलाज करवाते हैं, बल्कि उनकी पढ़ाई, सर्जरी के लिए भी मदद करते हैं. उनकी यही नेकदिली हमेशा फैंस का दिल जीत (Bhaijaan's generosity wins heart) लेती है.

आज यानी 27 दिसंबर को भाईजान का 59वां बर्थडे है और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने ये स्पेशल दिन को भांजी आयत के साथ सेलिब्रेट किया. भाईजान के बर्थडे पर लास्ट नाइट अर्पिता खान शर्मा ने एक शानदार पार्टी रखी, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Share this article