खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म जब से रिलीज हुई है, तब से कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर फैन्स के दिलों को जीतने वाली रश्मिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के जरिए पहली बार पर्दे पर सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है, जिसे लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि 'सिकंदर' के सेट पर वो बीमार पड़ गई थीं और सलमान खान ने उनका काफी ख्याल रखा था.
दरअसल, अपने एक हालिया इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो सेट पर बीमार पड़ गई थीं तो एक्टर ने कैसे उनका ध्यान रखा. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उनके लिए यह सपने के सच होने जैसा है. यह भी पढ़ें: स्टेज पर जाने से पहले हमेशा अपने पैंट की जिप चेक करते हैं सलमान खान, एक्टर ने किया खुलासा, बोले- डर लगता है कि… (Salman Khan Always Checks Zip of His Pant Before Going on Stage, Actor Revealed, said – I Feel Scared That…)
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा कि यह सपने के सच होने जैसा है. सलमान खान बहुत ही स्पेशल इंसान हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान मैं बीमार पड़ गई थी और जैसे ही सलमान खान को पता चला तो उन्होंने मेरा हाल पूछा. इतना ही नहीं उन्होंने क्रू से मेरे लिए हेल्दी फूड, गर्म पानी सब कुछ लाने के लिए कहा.
रश्मिका ने आगे बताया कि वो अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के लिए काफी एक्साइटेड हैं. यह उनके लिए बहुत ही स्पेशल फिल्म है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इस फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार नहीं कर पा रही हूं और चाहती हूं कि फैन्स भी इसे जल्द से जल्द देख सकें.
बता दें कि इसी साल जून में सलमान खान ने 'सिकंदर' को लेकर एक अपडेट शेयर किया था, जिसमें एक्टर सेट पर एक नए लुक में नजर आए थे. मूंछ और दाढ़ी में सलमान का लुक काफी शानदार लग रहा था, जिसे देखने के बाद फैन्स भी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी, गहनों से लदी, माथे पर कुमकुम, मांग में सिंदूर और आंखों से अंगारे बरसाती दिखीं बर्थडे गर्ल श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना, पुष्पा 2 से रिवील हुआ एक्ट्रेस का धांसू फर्स्ट लुक… (Happy Birthday Srivalli: Makers Of Pushpa 2 Share The First Look Of Rashmika Mandanna)
गौरतलब है कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म में सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इसके अलावा रश्मिका मंदाना जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावां' में नजर आएंगी, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.