बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जोड़ी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में शुमार है, लेकिन बीते कई महीनों से दोनों अपनी मैरिड लाइफ में अनबन और तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कपल ने साल 2007 में ग्रैंड वेडिंग की थी, संगीत सेरेमनी से लेकर ट्रेडिशनल फेरे तक, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी खूब चर्चा में रही थी. कपल की शादी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन इस शादी में शामिल होने के लिए रानी मुखर्जी को इनवाइट नहीं किया गया था. एक बार जब रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि यह उनकी पर्सनल चॉइस है.
दरअसल, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने फिल्म 'बंटी और बबली' में स्क्रीन शेयर किया था. ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि अभिषेक बच्चन उन्हें अपनी शादी में जरूर इनवाइट करेंगे, पर जब वो कपल की शादी के हर फंक्शन्स से गायब रहीं तो लोगों की भौहें तन गई थीं. इस मामले पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. यह भी पढ़ें: इस वजह से ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की गहरी दोस्ती में आई थी दरार? सालों बाद भी नहीं हुई दोनों में सुलह (Because of This, There Was a Rift in Friendship of Aishwarya Rai and Rani Mukerji? Even After Years There Was No Reconciliation Between Two)
एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने अपने को-स्टार अभिषेक बच्चन की शादी में इनवाइट नहीं किए जाने के बारे में खुलकर बात की थी. रानी ने कहा था कि शादी में मुझे इनवाइट न किए जाने की वजह सिर्फ वही बता सकते हैं. यह उनकी पर्सनल चॉइस है कि वो अपनी शादी में किसे इनवाइट करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कंफ्यूज हो सकता है और सोच सकता है कि वे दोस्त हैं, लेकिन कई बार सितारों के बीच दोस्ती सिर्फ सेट पर को-स्टार होने तक ही सीमित रह जाती है.
रानी मुखर्जी ने इंटरव्यू में कहा था कि किसी को शादी में इनवाइट करना एक पर्सनल चॉइस है. कल जब मैं शादी करने का फैसला करूंगी तो मैं उन चंद लोगों को चुनूंगी, जिन्हें मैं इनवाइट करना चाहती हूं. बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया है, अभिषेक की शादी कई साल पहले हो चुकी है. हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए, मेरे पास हमेशा उनके साथ काम करने से जुड़ी अच्छी यादें रहेंगी.
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी 'बंटी और बबली', 'युवा', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया. कहा जाता है कि दोनों के बीच एक समय में बहुत करीबी दोस्ती थी, लेकिन 'चलते-चलते' में ऐश्वर्या राय को रिप्लेस कर रानी मुखर्जी को ले लिया गया था, जिसके बाद से दोनों एक्ट्रेसेस के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई थी. यह भी पढ़ें: ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर…’ जब काजोल ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को शादी बचाने के लिए दी थी खास नसीहत (‘On Extra Marital Affair…’ When Kajol Gave Special Advice to Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai to Save Their Marriage)
गौरतलब है कि एक समय रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में थीं, यहां तक कि दोनों की शादी की चर्चा भी होने लगी थी. कहा जाता है कि फिल्म 'ब्लैक' में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के बीच एक किसिंग सीन था, जो जया बच्चन को पसंद नहीं आया था, जिससे उनका रानी से रिश्ता बिगड़ गया. फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' की शूटिंग के दौरान रानी और जया बच्चन में कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी का रिश्ता भी खत्म हो गया.