बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. हाल ही में रणबीर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने अपनी उस हरकत के बारे में बताया, जिससे गुस्सा होकर प्रिंसिपल ने कान पकड़कर उनकी पिटाई कर दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...
शो में रणबीर कपूर ने बताय़ा कि किस तरह से एक बार उनके प्रिंसिपल ने स्कूल में उनके बाल पकड़कर और कान खींचकर उनकी पिटाई कर दी थी. इस घटना के बारे में सुनकर फैंस भी हैरान हो गए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी लाड़ली बेटी राहा का चेहरा किससे मिलता है. यह भी पढ़ें: बेटी राहा की वजह से दाढ़ी नहीं कटवा रहे रणवीर कपूर, खुद बताई बेहद क्यूट सी वजह (Why Ranbir Kapoor is not shaving his beard? Actor’s reply will melt your heart- ‘I fear Raha won’t recognise me…’)
रणबीर कपूर ने बताया कि एक दिन जब स्कूल में उनकी क्लास चल रही थी तो क्लास में उन्हें काफी बोरियत होने लगी. एक्टर की मानें तो वो क्लास काफी बोर थी, इसलिए वो चुपके से क्लास से बाहर निकल गए. वो घुटनों के बल रेंग-रेंगकर क्लास से बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वो क्लास से बाहर निकले और ऊपर की तरफ देखा तो वहां उनके प्रिंसिपल खड़े थे.
एक्टर ने कहा कि इस तरह से क्लास से बाहर निकलते देख प्रिसिंपल को काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद उन्होंने मेरे कान खींचे और बाल पकड़कर मुझे ज़ोर से थप्पड़ लगा दिया. थप्पड़ जड़ने के बाद उन्होंने पूछा कि ये तुम क्या कर रहे थे. रणबीर की बात सुनकर कपिल उनकी खिंचाई करते हुए कहते हैं कि ये सवाल तो प्रिंसिपल को उन्हें थप्पड़ मारने से पहले पूछना चाहिए थे.
प्रिंसिपल द्वारा थप्पड़ खाने वाले किस्से को सुनने के बाद अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. उनके साथ शो में मौजूद फैन्स भी ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि इससे पहले भी एक शो में रणबीर कपूर के स्कूली दिनों से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा सामना आया था, जिसमें बताया गया था कि स्कूल के दिनों वो स्कर्ट पहनकर आने वाली टीचर की टांगों को देखा करते थे और उनकी इस हरकत की शिकायत उनकी मां नीतू कपूर तक पहुंची थी. यह भी पढ़ें: टीचर को छोटी स्कर्ट में देखकर रणबीर कपूर करते थे ऐसी हरकत, बेटे की करतूत से मां नीतू को भी होना पड़ा शर्मिंदा (Ranbir Kapoor Used to do this After Seeing Teacher in Short Skirt, Mom Neetu Also Embarrassed by Son’s Act)
उधर, रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब से राहा पैदा हुई है, तब से उनके जितने रिश्तेदार आते हैं सब बताते हैं कि वो किसके जैसी दिखती हैं. उन्होंने कहा कि आलिया के परिवार वाले और मेरे फैमिली मेंबर्स सब कंफ्यूज़ हो जाते हैं, क्योंकि कभी राहा का चेहरा आलिया जैसा दिखता है तो कभी उसका चेहरा मुझसे मिलता है. एक्टर ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि हमारी बेटी का चेहरा हम दोनों की तरह दिखता है.