Close

जब नोरा फतेही को इस एक्टर ने मारा था ज़ोरदार चांटा, दोनों के बीच हुई थी जमकर हाथापाई (When Nora Fatehi was Slapped by This Actor, There was a Fierce Scuffle Between Them)

अपने डांस मूव्स और आइटम नंबर्स से फैन्स का दिल जीतने वाली नोरा फतेही बीते कई दिनों से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की वजह से सुर्खियों में हैं. कंट्रोवर्सी में घिरी नोरा फहेती कुछ साल पहले भी उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब एक एक्टर ने उन्हें जोरदार चांटा जड़ दिया था और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद नोरा फतेही इस हैरान करने वाले वाकये का खुलासा किया है. आइए जानते हैं यह दिलचस्प वाकया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने 'बिग बॉस 8' के कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा पर संगीन आरोप लगाए थे. हालांकि यह किस्सा 12 साल पुराना है. एक्ट्रेस की मानें तो जब वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए बांग्लादेश पहुंची थीं तो शुटिंग के दौरान किसी बात को लेकर अली कुली मिर्जा से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद एक्टर ने उन्हें ज़ोरदार चांटा जड़ दिया था. यह भी पढ़ें: केएल राहुल से पहले इन्हें डेट कर रही थीं अथिया शेट्टी, इस वजह से टूट गया था एक्ट्रेस का दिल (Athiya Shetty was Dating This Man Before KL Rahul, Because of This Her Heart Was Broken)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नोरा फतेही की मानें तो उन्होंने पहले एक्टर को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन पर पलटवार करते हुए अली कुली मिर्जा ने भी एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि इसके बाद तो उनके और अली कुली मिर्जा के बीच बाल नोंचने की नौबत आ गई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'द कपिल शर्मा शो' में नोरा बिना नाम लिए ही बताया कि कैसे उनके एक को-एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की और दोनों के बीच बहुत बुरी लड़ाई हुई थी. लड़ाई ऐसी थी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी. गुस्से में आकर नोरा ने जब अपने को-एक्टर को थप्पड़ मारा तो बदले में एक्टर ने भी उन्हें थप्पड़ मारा, फिर दोनों के बीच बाल नोंचने की नौबत आ गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि शो में नोरा की बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. नोरा के इस खुलासे के बाद अली कुली मिर्जा ने भी मीडिया में सामने आकर अपना पक्ष रखा और सारी कहानी बयां की. एक्टर ने बताया कि वो और नोरा तब से दोस्त थे, जब वो कुछ भी नहीं थे. एक्टर ने कहा कि हमने उन्हें बनाया और जब उन्हें फिल्में मिलने लगी तो वो बदल गईं. ऐसे ही एक शूट में उन्होंने मुझ पर हाथ उठा दिया, जिसके जवाब में मैंने भी उन पर हाथ उठा दिया. यह भी पढ़ें: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैरों में गिरकर जब रोने लगी थीं करीना कपूर, बेहद दिलचस्प है यह किस्सा (When Kareena Kapoor Started Crying after Falling at The Feet of Amitabh Bachchan, This Story is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं अली कुली मिर्जा ने आगे कहा कि नोरा ने उनको एक बदतमीज को-स्टार बताया, लेकिन हकीकत तो यह है कि वो भी बहुत बदतमीज थीं. उस दौरान मैं भी बच्चा था और वो भी बच्ची थीं, लेकिन इतने साल बाद अब वो ये सारी बातें शो में कर रही हैं तो उन्हें यह बात याद रखनी चाहिए कि हर किसी की लाइफ में बुरा वक्त भी आता है.

Share this article